MP Election: महाकौशल की इस सीट पर बसपा है गेम चेंजर! ऐसे हैं राजनीतिक समीकरण
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1904303

MP Election: महाकौशल की इस सीट पर बसपा है गेम चेंजर! ऐसे हैं राजनीतिक समीकरण

Balaghat Katangi Vidhan Sabha Seat History: बालाघाट जिले की कटंगी विधानसभा सीट पर कांग्रेस का दबदबा रहा है, वर्तमान विधायक टामलाल सहारे तीन बार विधायक रह चुके हैं. साथ ही बसपा की एंट्री से यहां मुकाबला त्रिकोणीय हो जाता है.

Balaghat Katangi Vidhan Sabha Seat History

Balaghat Katangi Vidhan Sabha Seat Analysis: कटंगी विधानसभा सीट की राजनीती की बात करें तो मुख्य रूप से भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी लड़ाई के इतिहास के साथ, इस सीट पर पिछले चुनावों में बदलाव देखा गया. बता दें कि यहां पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के मैदान में उतरने से इस पर सीट त्रिकोणीय मुकाबला हुआ, जिसे अंततः कांग्रेस ने जीत लिया. बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनाव में कटंगी में 18 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला था, जिसमें मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच था. कांग्रेस के टामलाल रघुजी सहारे विजयी रहे, उन्होंने बीजेपी के केडी देशमुख को 11,750 वोटों के अंतर से हराया था. सहारे को 69,967 वोट मिले, जबकि देशमुख को 58,217 वोट मिले थे. इसके अलावा बसपा के अजबलाल शास्त्री 10104 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे. 2008 के चुनावों में बसपा के प्रवेश से त्रिकोणीय मुकाबला हुआ और उसके उम्मीदवार उदय सिंह पंचमेश्वर गुरुजी ने 33,625 वोट पाए थे. हालांकि, कांग्रेस के विश्वेश्वर भगत विजयी रहे थे. 2013 में बीएसपी 37280 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रही थी, जबकि बीजेपी के केडी देशमुख विधायक बने थे. 2018 के चुनाव में कांग्रेस के तामलाल सहारे ने इस सीट पर एक बार फिर कब्जा कर लिया.

MP Election: आदिवासियों की गढ़ है महाकौशल की ये सीट! दो परिवारों के बीच होती है राजनीतिक जंग

बीजेपी ने घोषित किया प्रत्याशी
वहीं, आगामी चुनाव के लिए गौरव पारधी को कटंगी सीट से बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है. दिलचस्प बात यह है कि वर्तमान कांग्रेस विधायक टामलाल सहारे के चुनाव नहीं लड़ने की बात सामने आई है और इसके बजाय अपने बेटे को उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारना चाह रहे हैं.

वोटर्स
मतदाता आंकड़ों की बात करें तो पांच साल पहले हुए चुनाव में कटंगी में कुल 1,83,937 मतदाता थे, जिनमें 92,922 पुरुष और 91,014 महिलाएं शामिल थीं. इनमें से 1,52,044 मतदाताओं (83.2%) ने वोट डाला था, जबकि 913 (0.5%) वोट नोटा को गए. जानकारी के अनुसार, वर्तमान में कटंगी विधानसभा सीट में खैरलांजी और तिरोड़ी तहसील शामिल हैं, इस क्षेत्र में 3 लाख से अधिक की आबादी रहती है. मतदाता  में 99,255 महिला मतदाता, 99,193 पुरुष मतदाता और तीसरे लिंग वर्ग के 2 मतदाता शामिल हैं, कुल 1,98,450 मतदाता हैं.

कटंगी का जाति समीकरण 
कटंगी में जाति समीकरण उल्लेखनीय है. इस सीट पर लगभग 55,000 पवार समुदाय का बड़ा वोट बैंक है.  इसके साथ ही लगभग 27,000 आदिवासी मतदाता, 26,000 महार मतदाता, 19,000 मरार माली मतदाता, 25,000 गोवारी मतदाता, 10,000 धीमर-कहार मतदाता, 10,000 कलार समाज मतदाता और 26,000 मतदाता अन्य समुदायों जैसे जटाव, कटिया, लोहिया, कोहारी, तेली , लोधी, मुस्लिम, सिख समाज से हैं. बता दें कि वर्तमान विधायक तामलाल सहारे, पवार समुदाय से आते हैं.

सीट का इतिहास
ऐतिहासिक नजरिए से देखें तो महाराष्ट्र की सीमा से लगी कटंगी विधानसभा सीट पर कांग्रेस की मजबूत गढ़ है. वर्तमान विधायक टामलाल सहारे 1993, 1998 और 2018 में जीत हासिल कर तीन बार विधायक रह चुके हैं. उन्होंने 1998 में दिग्विजय सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में चिकित्सा मंत्री का पद भी संभाला था. 1957 से 2018 के बीच हुए विधानसभा चुनावों में  कांग्रेस ने आठ बार, भाजपा ने चार बार, जनता पार्टी ने एक बार और दो बार स्वतंत्र उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है.

कटंगी विधानसभा सीट के सभी विधायकों की सूची:

2018: टामलाल सहारे (कांग्रेस)
2013: के डी देशमुख (भाजपा)
2008: विश्वेश्वर भगत (कांग्रेस)
2003: के डी देशमुख (भाजपा)
1998: टामलाल सहारे (कांग्रेस)
1993: टामलाल सहारे (कांग्रेस)
1990: लोचन लाल नारायण ठाकरे (भाजपा)
1985: निर्मल हीरावत (कांग्रेस)
1980: लोचनलाल ठाकरे नारायण (भाजपा)
1977: लोचनलाल थारे नारायण (जेएनपी)
1972: सतेंद्रप्रसाद मिश्रा (कांग्रेस)

Trending news