Sabalgarh BJP Candidate: कौन हैं सरला रावत? जिन पर बीजेपी हार के बाद एक बार फिर से मेहरबान हुई
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1845664

Sabalgarh BJP Candidate: कौन हैं सरला रावत? जिन पर बीजेपी हार के बाद एक बार फिर से मेहरबान हुई

who is sarla rawat: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव पर नजर रखते हुए बीजेपी ने सबलगढ़ सीट से युवा उम्मीदवार सरला रावत को अपना उम्मीदवार बनाया है. वह पूर्व विधायक मेहरबान सिंह रावत की बहू हैं और पिछले चुनाव में हार गई थीं.

who is sarla rawat

MP Assembly Election 2023 Candidate Profile:  मुरैना की सबलगढ़ विधानसभा सीट से बीजेपी ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है, लेकिन खास बात यह है कि बीजेपी को एक बार फिर से पुराने चेहरे पर ही दांव लगाना पड़ा है. भाजपा द्वारा हर बार सबलगढ़ विधानसभा में मेहरबान सिंह रावत या उसके परिवार के ही किसी व्यक्ति को टिकट देना मजबूरी हो गई है, जिसका खामियाजा सबलगढ़ विधानसभा की जनता को भी भुगतना पड़ रहा है. साल 1985 से भाजपा द्वारा लगातार नौ बार मेहरबान सिंह रावत को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा गया. इस दौरान मेहरबान सिंह रावत छह बार चुनाव हारे और वह तीन बार जीत सके, लेकिन उन्होंने अपनी विधानसभा में विकास कार्य नहीं करवाए. सबलगढ़ की जनता आज भी बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी सुविधाओं की मोहताज है. आज भी सबलगढ़ विकास से कोसों दूर दिखाई देता है. यहां कांग्रेस के भी विधायक रहे और बीजेपी के भी विधायक रहे ,लेकिन जनता की सबसे ज्यादा शिकायत बीजेपी के विधायक और बीजेपी पार्टी से ही है क्योंकि बीजेपी से उन्हें सिर्फ एक ही चेहरा देखने को मिला.

MP Chunav 2023:कौन हैं ताराचंद्र गोयल? जिनके खिलाफ तराना विधानसभा में उठे बगावत के सुर

कौन हैं सरला रावत?
बता दें कि सबलगढ़ विधानसभा में भाजपा ने सरला रावत को प्रत्याशी बनाया है, जो पूर्व विधायक की बहू हैं. मेहरबान सिंह रावत के स्वर्गवासी हो जाने के बाद पिछले चुनाव यानी 2018 में भी बीजेपी ने उनकी पुत्रवधू सरला रावत को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा था, लेकिन जनता के आक्रोश का खामियाजा सरला रावत को उठाना पड़ा और वे भी बुरी तरह चुनाव हार गईं. जनता ने कांग्रेस के बैजनाथ सिंह कुशवाहा को अपना विधायक चुना था. अब एक बार फिर से बीजेपी ने सरला रावत को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतार दिया है. जनता बीजेपी से सवाल कर रही है कि आखिर बीजेपी की ऐसी क्या मजबूरी है कि हर साल जनता के सिर पर भाजपा द्वारा एक ही परिवार का व्यक्ति प्रत्याशी के रूप में थोप दिया जाता है. जनता का कहना है कि बार-बार परिवार वाद नहीं चलेगा और इस बार भी बीजेपी की प्रत्याशी सरला रावत को भी सबक सिखाएंगे.

एक नजर सरला रावत की प्रोफाइल पर

पार्टी:बीजेपी
पति का नाम: विजेंद्र सिंह
उम्र: 41
पेशा: गृहिणी
जीवनसाथी का व्यवसाय: कृषि एवं ठेकेदार
क्राइम-ओ-मीटर-0
संपत्ति: 51,70,723 ~ 51 लाख+ रुपये
देनदारियां: 0
शिक्षा- 10वीं पास (कस्तूरबा गांधी गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल, तहसील सबलगढ़, जिला मुरैना से 10वीं पास)

(यह जानकारी सरला रावत के 2018 एमपी चुनावी हलफनामे पर आधारित है)

विधानसभा की स्थिति
सबलगढ़ विधानसभा में 212000 मतदाता हैं. यहां ओबीसी वर्ग का मतदाता निर्णायक मतदाता रहता है. सबलगढ़ विधानसभा में अब तक सात बार कांग्रेस ने जीत दर्ज करी है, जबकि यहां भाजपा तीन बार ही जीत सकी है. इसके अलावा बीएसपी ने भी यहां एक बार जीत दर्ज की है. कुल मिलाकर सबलगढ़ की सीट को पारंपरिक रूप से कांग्रेस की सीट भी कहा जा सकता है.

रिपोर्ट: करतार सिंह राजपूत (मुरैना)

Trending news