MP Chunav 2023: पथरिया में दबंग विधायक राम बाई को चुनौती देंगे लखन पटेल! ऐसा रहा करियर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1835127

MP Chunav 2023: पथरिया में दबंग विधायक राम बाई को चुनौती देंगे लखन पटेल! ऐसा रहा करियर

MP Election 2023: भाजपा ने दमोह जिले की पथरिया विधानसभा सीट पर दबंग विधायक राम बाई को चुनौती देने के लिए पूर्व विधायक लखन पटेल को टिकट दिया है.

MP Assembly Election 2023 Candidate Profile

MP Assembly Election 2023 Candidate Profile: मध्य प्रदेश (MP News) की पथरिया विधानसभा सीट की बात करें तो यह पूरे प्रदेश में यहां की विधायक राम बाई के कारण चर्चा में रहती है. राम बाई को लेकर कोई ना कोई खबर आती रहती है. जिसकी पूरे प्रदेश में सुर्खियां बनती है. अब राम बाई को चुनौती देने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने यहां पर लखन पटेल को उम्मीदवार बनाया है. जो इससे पहले 2013 से लेकर 2018 में यहां से विधायक थे. वहीं 2018 में रामबाई ने उनको चुनाव हराया था.

कौन हैं लखन पटेल?
लखन पटेल दमोह जिले की पथरिया विधानसभा सीट से पूर्व एमएलए हैं.  2018 के चुनाव में उन्हें बसपा की रामबाई सिंह परिहार के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. उस चुनाव में, रामबाई 39,267 वोटों के साथ विजयी हुईं, जो कुल वोट शेयर का 23.94% था, जबकि लखन पटेल को 37,062 वोट मिले, जो वोट शेयर का 22.59% था.

MP Chunav 2023: कौन हैं 4 बार की MLA निर्मला भूरिया? BJP ने जिन्हें पेटलावद से बनाया उम्मीदवार, देखें प्रोफाइल

बता दें कि पिछली हार के बावजूद भाजपा ने एक बार फिर से लखन पटेल पर अपना भरोसा जताते हुए उन्हें अपना उम्मीदवार चुना है. गौरतलब है कि लखन पटेल का केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल से करीबी संबंध माना जाता है. 2013 के चुनाव में, भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ते हुए  लखन पटेल ने 7,315 वोटों (5.11%) के अंतर से सीट जीती थी. खास बात ये है कि लखन पटेल 2018 की चुनावी हार के बाद भी क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं और जनता से जुड़े हुए हैं. जनता के बीच निरंतर भागीदारी के चलते पार्टी के उम्मीदवार के रूप में एक बार फिर चुना गया है.

पथरिया विधानसभा का गणित
पथरिया विधानसभा सीट, अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व है. इस निर्वाचन क्षेत्र में कुल 2,17,478 पंजीकृत मतदाता हैं. इन मतदाताओं में 1,14,455 पुरुष मतदाता और 1,03,021 महिला मतदाता हैं. 2018 के मध्य प्रदेश चुनावों के दौरान, पथरिया में अपेक्षाकृत अधिक मतदान हुआ, जिसमें 75.17% पंजीकृत मतदाताओं ने चुनाव में भाग लिया था.

Siyasi Flashback: जब दिग्गी से चुनाव हारे थे शिवराज! लेकिन भाजपा को हुआ था बहुत फायदा

एक नजर लखन पटेल की प्रोफाइल पर

 

पार्टी:बीजेपी
पिता का नाम : बाबूलाल
उम्र: 67
स्वयं का पेशा: किसान
जीवनसाथी का व्यवसाय: कृषि
क्राइम-ओ-मीटर- 0
संपत्ति: 3,79,22,571 रुपये ~3 करोड़+
देनदारियां: 39,31,429 ~39 लाख+ रुपये
शैक्षिक विवरण -स्नातकोत्तर (कृषि जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय जबलपुर से 1978-79 में एम.एससी)

(यह जानकारी लखन पटेल के 2018 एमपी चुनावी हलफनामे पर आधारित है)

 

Trending news