MP-Chhattisgarh News LIVE: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज छत्तीसगढ़ दौरे पर, यहां पढ़ें हर जिले की छोटी-बड़ी खबरें
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2610200

MP-Chhattisgarh News LIVE: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज छत्तीसगढ़ दौरे पर, यहां पढ़ें हर जिले की छोटी-बड़ी खबरें

MP News Live Updates: आज 21 जनवरी दिन मंगलवार है. MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

 

MP-Chhattisgarh News LIVE: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज छत्तीसगढ़ दौरे पर, यहां पढ़ें हर जिले की छोटी-बड़ी खबरें
LIVE Blog

MP Today Latest News Update 21 january 2025 LIVE: आज 21 जनवरी दिन मंगलवार है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग ने आज एमपी के कई शहरों में घना कोहरा छाने का अनुमान जताया है.इसके अलावा देश-दुनिया के साथ मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़ें ज़ी एमपीसीजी का लाइव ब्लॉग. हर खबर जानने के लिए www.zeempcg.com पर क्लिक करें.

21 January 2025
09:20 AM

Gariaband News: मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ कर 12 हुई
​मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ कर 12 हुई. देर रात चली मुठभेड़ में 10 और नक्सली मारे गए. मैनपुर के भालूडिगी पहाड़ों में जारी है मुठभेड़. मारे गए नक्सलियों के हथियार भी जप्त किए गए. रविवार से जारी है मुठभेड़. 20 से ज्यादा संख्या में मौजूद थे नक्सली. अधिकारिक पुष्टि नहीं. नक्सल ADG सिंहा के अनुसार जंगल एरिया में सुरक्षा बल. टीमों के लौटने के बाद ही होगी स्थिति स्पष्ट.

09:02 AM

Chhattisgarh News: चाइनीज मांझा से मासूम की मौत के बाद जागा प्रशासन
​राजधानी रायपुर में चाइनीज मांझा से मासूम की मौत के बाद जागा प्रशासन. रायपुर नगर निगम की टीम ने पतंग दुकानों में मारी रेड. जोन 6 के संतोषी नगर स्थित 2 पतंग दुकानों में छापे के दौरान 8 बंडल चाइनीज मांझा जब्त. वहीं सत्ती बाजार में छापेमार कार्रवाई में संजय पतंग दुकान को बिना लाइसेंस के दुकान संचालित करने पर किया गया सील.

08:10 AM

Bhind News: भिंड में दबंग बाबू की दबंगई का वीडियो वायरल
​भिंड में पदस्थ एक दबंग बाबू की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में बाबू अपने ही ऑफिस में वृद्ध महिला को जूते और थप्पड़ों से मार पीट कर रहा है. मारपीट भी बाबू ने वहां तक की जब तक महिलाओं बेहोश होकर जमीन पर नहीं गिर पड़ी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है. पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने बाबू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

08:09 AM

Bhopal News: शत्रु संपत्ति अधिनियम के तहत नवाब की प्रॉपर्टी होगी सरकार की
​शत्रु संपत्ति अधिनियम के तहत नवाब की प्रॉपर्टी होगी सरकार की. पटौदी परिवार की 15 हजार करोड़ की संपत्ति से स्टे हटा. अब सरकार संपत्ति पर लेगी कब्ज़ा. भोपाल में ऐतिहासिक रियासतों की संपत्तियों पर 2015 से था स्टे. हाई कोर्ट ने अपीलीय प्राधिकरण में पटौदी परिवार को अपना पक्ष रखने का दिया था समय. दिए गए समय के भीतर पटौदी परिवार ने नहीं रखा अपना पक्ष. अब परिवार के पास डिवीजन बेंच में आदेश को चुनौती देने का विकल्प. 1968 में बनाया गया था शत्रु संपत्ति अधिनियम.विभाजन के बाद पाकिस्तान जाने वाले लोगों की संपत्तियों पर सरकार होगा हक़.

07:09 AM

Chhattisgarh News: कांग्रेस ने किया प्रदेश स्तरीय कंट्रोल रूम का गठन
​नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए कांग्रेस ने किया प्रदेश स्तरीय कंट्रोल रूम का गठन. 15 सदस्यीय कंट्रोल रूम का किया गया गठन. सलीम रिज़वी और दीपक मिश्रा बनाये गये कांग्रेस रूम के प्रभारी. कंट्रोल रूम के ज़रिये निकाय और पंचायत चुनाव में रखी जाएगी कड़ी नज़र. हर गतिविधियों से प्रदेश कांग्रेस कमेटी को कराया जाएगा अवगत.

07:07 AM

Chhattisgarh News: उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का छत्तीसगढ़ दौरा
​उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का छत्तीसगढ़ दौरा. आज एक दिवसीय राजधानी रायपुर के दौरे पर आएंगे उप राष्ट्रपति. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल. कल्पनाएं: बेहतर भारत निर्माण की " विषय पर समारोह में होगें शामिल. रायपुर NIT के युवा पीढ़ियों से करेंगे चर्चा. आज शाम 6 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम रायपुर आयोजित होगा कार्यक्रम. NIT रायपुर की ओर से आज सुबह 11 बजे आयोजित की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस. NIT निदेशक डॉ एन वी रमना राव, बोर्ड ऑफ गवर्नर्स चेयरमेन डॉ सुरेश हावरे देगें कार्यक्रम की जानकारी.

Trending news