mp news-मध्यप्रदेश के राजगढ़ में पालतू कुत्ते की मौत के बाद उसके मालिक ने मृत्युभोज का आयोजन किया. कुत्ते की इस तेरहवीं के कार्यक्रम में 1 हजार से ज्यादा लोगों ने भोजन किया.
Trending Photos
madhya pradesh news-राजगढ़ के सारंगपुर के सुल्तानिया गांव में एक पालतू कुत्ते की मौत के बाद उसके मालिक ने जो किया, उसकी चर्चा पूरे इलाके में हो रही है. पालतू जानवर के प्रति प्रेम और समर्पण की यह घटना इंसानी रिश्तों से भी गहरी नजर आई. यहां युवक ने अपने कुत्ते के बीमार होने पर भोपाल ले जाकर उसका इलाज कराया. जब कुत्ते की मौत हो गई तो विधिवत अंतिम संस्कार किया गया.
इसके बाद अंतिम संस्कार से लेकर तेरहवीं तक की पूरी प्रक्रिया संपन्न की.
क्या है मामला
सारंगपुर के सुल्तानिया गांव में जीवन नागर का पालतू कुत्ता बीमार हुआ तो पहले सारंगपुर और फिर इलाज के लिए कार से भोपाल लेकर गए जहां पशु चिकित्सालय में इलाज कराया. इलाज के दौरान कुत्ते की मौत हो गई तो गांव में उसके शक को लाकर दफनाया गया. फिर उज्जैन के क्षिप्रा किनारे दशाकर्म किया गया. वहीं सोमवार को तेरवहीं का कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें 1 हजार से ज्यादा लोगों ने भोजन किया. कुत्ते के मालिक ने बताया कि उन्होंने जर्मन शेफर्ड प्रजाति का यह कुत्ता साल 2018 में भोपाल से खरीदा था. बीते 10 जनवरी को ठंड के कारण बीमार हुआ और प्लेटलेट घट गए और उसकी मौत हो गई.
भोपाल में कराया इलाज
जीवन नागर ने बताया की उनका पालतू कुत्ता कुछ दिनों से बीमार था. उसकी देखभाल के लिए युवक ने हर संभव प्रयास किया. लेकिन जब कुत्ते की तबीयत में सुधार नहीं हुआ, तो कुत्ते को कार से भोपाल ले जाकर पशु चिकित्सालय में इलाज कराया. इलाज के बाद भी कुत्ते को फायदा नहीं हुआ. उसकी हालत बिगड़ती चली गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
उज्जैन में किया दशाकर्म
कुत्ते की मौत के बाद युवक ने उसे अपने गांव लाकर पूरे सम्मान के साथ दफनाया. कुत्ते के मालिक का उसके प्रति गहरा लगाव और श्रद्धा के चलते युवक ने धार्मिक रीति-रिवाजों का पालन करते हुए उज्जैन में क्षिप्रा नदी के किनारे उसका दशाकर्म किया. दशाकर्म के साथ ही हिंदी परंपरा के शांति के लिए मुंडन करवाकर परम्परा भी निभाई.
तेरहवीं में जुटे हजारों लोग
सोमवार को युवक ने अपने पालतू कुत्ते की तेरहवीं का आयोजन किया. इस मौके पर गांव और आसपास के इलाकों से लगभग 1000 शामिल हुए. मृत्युभोज में सभी के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी. आयोजन में शामिल होने वाले लोगों ने युवक के इस कदम की सराहना की और इसे पालतू जानवरों के प्रति प्यार और जिम्मेदारी का अद्भुत उदाहरण बताया.
गांव में चर्चा का विषय
यह घटना न केवल सुल्तानिया गांव बल्कि पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है. कुछ लोगों ने इसे अतिशयोक्ति माना, तो कुछ ने युवक के इस प्रेम को आदर्श बताया. कुत्ते की मौत के बाद किए गए इस तरह के आयोजन ने कई सवाल भी खड़े किए हैं. इस सब के बीच युवक का कहना है कि उसके लिए उसका कुत्ता सिर्फ एक जानवर नहीं, बल्कि परिवार का सदस्य था. उसने अपने कुत्ते को परिवार के सदस्य की तरह ही विदाई दी है.
यह भी पढ़े-रैकी कर चोरी की वारदात को दिया अंजाम, इतने पैसे देख सोच में पड़ गए चोर, फिर खरीद लिए आईफोन
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!