mp news-जबलपुर में एक महिला अपने पति को मौत के बाद तीन दिन तक उठाती रही. पत्नी को पता ही नहीं चला की उसके पति की मौत कब हो गई, व्यक्ति के भाई के घर पहुंचने पर भाई की मौत का पता चला.
Trending Photos
madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के जबलपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया, जहां एक महिला को पता ही नहीं चला कि कब उसके पति की मौत हो गई. जब पति तीन दिन तक नहीं उठा तो लगा कि सो रहे हैं. रविवार रात को जब मृतक के भाई घर पहुंचे, तब पता चा कि भाई की मौत हो चुकी थी. मृतक की मौत की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
मृतक कैंट बोर्ड में सफाई कर्मचारी थे, वह काम पर जान से पहले अपने भाई से बातचीत करते थे.
हार्ट की बीमारी से थे पीड़ित
मृतक के भाई सोम ने बताया कि रमेश वाल्मीकि को पिछले कुछ सालों से हार्ट की बीमारी से पीड़ित थे, उनकी कोई संतान नहीं थी. वह पत्नी के साथ बिलहरी में किराए के मकान में रहते थे. रमेश रोज काम पर जाने से पहले उनके पास आकर बातचीत करते थे. मृतक के भाई सोम ने बताया कि वह जब अपने भाई को कॉल करते थे, तो मोबाइल बंद मिल रहा था. 13 फरवरी से न तो रमेश ड्यूटी गए थे और न ही घर लौटे थे. रविवार रात को उन्हें शक हुआ और वह बिलहरी स्थित रमेश के घर पहुंचे. वहां उनकी पत्नी ललिता बैठी हुई थी.
पत्नी ने उठाने की कोशिश की
जब सोम ने पत्नी ललिता से पूछा कि तीन दिन से भाई ड्यूटी पर क्यों नहीं गए और उनका फोन भी बंद है, तो ललिता ने जवाब दिया कि वो तो सो रहे हैं. ललिता ने ये भी कहा कि उसने एक-दो बार उन्हें उठाने की कोशिश की थी, लेकिन वह नहीं उठे. जब सोम ने कमरे में जाकर रमेश को उठाने की कोशिश की तो समझ में आ गया कि उनकी मौत हो चुकी है. बॉडी भी डी-कंपोज होने लगी थी. सोम को अंदाजा हो गया कि भाई रमेश की मौत तीन दिन पहले ही हो चुकी थी.
पत्नी मानसिक विक्षिप्त
मृतक के भाई सोम ने बताया कि भाभी ललिता मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं. घर का सारा काम रमेश ही किया करते थे. तीन दिन से घर में कोई खाना भी नहीं बना, भाभी भूखी थीं. सूचना मिलने पर गोरा बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया.
यह भी पढ़े-बीड़ी की लत के चलते चली गई बुजुर्ग की जान, जलाते ही लग गई आग, अस्पताल में तोड़ा दम
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!