madhya pradesh news-दमोह में बेटी की शादी के महज 8 घंटे पहले उसके पिता का निधन हो गया. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने परिवार बनकर उसकी शादी कराई.
Trending Photos
mp news-मध्यप्रदेश के दमोह में एक पिता अपनी बेटी की डोली उठते नहीं देख पाया. बेटी की शादी के महज 8 घंटे पहले ही उसका निधन हो गया. ऐसे में एक ही दिन पिता की अर्ठी और बेटी की डोली उठी. इस हृदय विदारक घटना देखकर वहां मौजूद हर कोई भावुक हो गया.
ग्रामीणों ने परिवार बनकर बेटी की शादी को संपन्न कराया.
क्या है मामला
दरअसल, दमोह के हटा ब्लॉक के चकरदा गांव में 15 जनवरी को रात 11 बजे अशोक रैकवार की अचानक मौत हो गई. अगले दिन यानी 16 जनवरी को सुबह 8 बजे अशोक की बेटी शांति रैकवार का शादी होनी थी. हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार मृत्यु के बाद सूतक लगने के कारण घर में विवाह संभव नहीं था.
ग्रामीण आए आगे
पिता की मृत्यु के बाद बेटी के घर में सन्नाटा पसरा था. परिजन शादी को लेकर परेशान थे. ऐसे में चकरदा और धूमा गांव के लोग पीड़ित परिजन से मिले और धूमा गांव के एक मंदिर से शादी कराने का फैसला लिया गया.सभी ग्रामीणों ने एकजुट होकर शादी की तैयारियां की और आर्थिक मदद भी की. गांव के ही रहने वाले बुजुर्ग भग्गन रैकवार ने पिता बनकर कन्यादान किया.
कैंसर से पीड़ित थे पिता
मृतक अशोक रैकवार की आठ बेटियां हैं. उनको एक भी बेटा नहीं है. 1 साल पहले बड़ी बेटी की शादी हुई थी. शांति रैकवार दूसरे नंबर की बेटी है, जिसकी शादी हुई है. अभी 6 बेटियां और कुंवारी हैं. जानकारी के अनुसार, अशोक लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे. 16 जनवरी को ही उनकी अर्थी उठी और उसी दिन बेटी की डोली भी उठी.
दूल्हे ने की प्रशंसा
शादी को लेकर दूल्हे अंकित ने ग्रामीणों के इस सहयोग की सराहना करते हुए कहा-ससुर के निधन के बाद गांव वालों ने जो मदद की, वह हमेशा यादगार रहेगा. गांव के पुष्पेंद्र पटेल ने बताया की सूतक के कारण घर में विवाह संभव नहीं था. इसलिए पड़ोसी गांव के मंदिर में शादी कराई गई.
यह भी पढ़े-रात के घुप्प अंधेरे में पबजी खेल रहे थे लड़के, दबे पांव गांव में घुसे चोर, फिर हो गया कांड...
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!