mp news:इस बार कर्तव्य पथ पर होने वाला 26 जनवरी के परेड में बुंदेलखंड का 'बधाई लोक नृत्य' प्रसतुत किया जाएगा. प्रस्तुति देने के लिए मध्य प्रदेश के सागर के 40 लोक कलाकार दिल्ली पहुंचे हैं जहां एक महीने से सभी कलाकार लोक नृत्य की रिहर्सल कर रहे हैं.
26 जनवरी के अवसर पर हर साल दिल्ली के कर्तव्य पथ पर परेड के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होती है. इन कार्यक्रमों में लोक कलाकार बड़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं
इस बार भी 'जयति जय मम भारतम' के तहत 26 जनवरी की परेड में पूरे देश से 5 हजार लोक कलाकार अपनी प्रस्तुति देकर गिनीज बुक ऑफ विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे.
कलाकार इन परेड में शामिल हो के विभिन्न राज्यों के संस्कृति की झलक दिखाते है. दिखाई गई उन राज्यों की संस्कृति की झलक लोगों तक पहुंचा कर उस संस्कृति को आगे बढ़ाती है. इस बार कलाकार राजपथ(कर्तव्य पथ) पर एक साथ लोक नृत्यों की प्रस्तुति देंगे.
लोक नृत्यों की प्रस्तुति देने के लिए इस बार सागर से 40 कलाकारों का दल भी दिल्ली पहुंचा है. मिली जानकारी के अनुसार सागर के स्थानीय लोक कला संस्था के पवन अठिया समेत 40 लोक कलाकार दिल्ली में 1 महीने से अपने लोक नृत्य की रिहर्सल के लिए पहुंच चुकी है.
सागर के लोक कलाकार पवन कुमार बताते है कि सागर का दल बुंदेलखंड की 'बधाई लोक नृत्य' को प्रस्तुत करने की तैयारी कर रहा है और सभी कलाकारों ने दिल्ली में रहकर ही अपनी प्रस्तुति का रिहर्सल किया है.
बताया जा रहा कि सागर के कटरा, मकरोनिया, लक्ष्मीपुरा, बड़ा बाजार समेत अन्य क्षेत्रों के रहने वाले 20 युवक और 20 युवतियां भी इस दल में शामिल हैं और बड़ी भव्यता के साथ 'बधाई लोक नृत्य' को प्रस्तुत करने की तैयारी चल रही है.
कलाकारों के दल में अंकित सेन, आभा श्रीवास्तव, तनू ठाकुर, सुजाता सेन समेत अन्य कलाकार बुंदेलखंड की 'बधाई लोक नृत्य' को प्रस्तुत करेंगे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़