MP News: सीधी जिले के एक बीजेपी नेता को रीवा से गिरफ्तार किया गया है, उस पर रेप और ब्लैकमेलिंग के आरोप हैं, जिसके बाद पार्टी से भी उन्हें निकाला गया है.
Trending Photos
मध्य प्रदेश में रेप और ब्लैकमेलिंग के आरोपी बीजेपी नेता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मामला दर्ज होने के बाद भाजपा ने भी उसे पार्टी की सदस्यता से निष्कासित कर दिया है. बताया जा रहा है कि सीधी जिले से आने वाले नेता को पुलिस ने रीवा से गिफ्तार किया है. जिस पर एक प्रतिष्ठित परिवार की महिला से रेप और ब्लैकमेलिंग का आरोप है. मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
सीधी पुलिस ने लिया एक्शन
दरअसल, सीधी जिले के बीजेपी नेता अजीतपाल सिंह चौहान पर एक हाई प्रोफाइल महिला नेत्री से रेप और ब्लैकमेलिंग का आरोप है, महिला का आरोप है कि अजीत पाल ने उसका वीडियो बनाकर उससे लाखों रुपए की ब्लैकमेलिंग भी की है. महिला का आरोप है कि अजीत ने उसे विधायकी का टिकट दिलाने का भी झांसा दिया था, इसी के चक्कर में उसने फंसाकर पहले रेव किया और फिर उसकी अश्लील फोटो निकाल ली थी. ऐसे में जब मामला बढ़ा तो उसने पुलिस में शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी, जहां उसे रीवा से गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ेंः MP में BJP ने इस जिले में पहली बार बनाए 2 जिलाध्यक्ष, चुनाव हारे इन नेताओं को मौका
बीजेपी ने पार्टी से निकाला
वहीं यह मामला सामने आने के बाद बीजेपी ने भाजपा नेता की पार्टी से प्राथमिक सदस्यता भी लेटर जारी करके खत्म कर दी है. सीधी के बीजेपी जिलाध्यक्ष देव कुमार सिंह चौहान ने बताया कि अजीत पाल सिंह तीन साल पहले ही भाजपा में शामिल हुआ था, लेकिन यह मामला सामने आने के बाद उसे पार्टी से निकाल दिया है, वह केवल पार्टी का प्राथमिक सदस्य था, उसे सक्रिय सदस्यता भी नहीं दिलाई गई थी.
वहीं जांच में यह बात भी सामने आई है कि अजीतपाल का राजनीतिक प्रभाव था, वह सीधी नगर पालिका के उपाध्यक्ष का भतीजा है, जबकि छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रहे स्वर्गीय अजीत जोगी से भी उसके संबंध थे, इसके अलावा यूपी के कुंडा से निर्दलीय विधायक और दिग्गज नेता राजा भैया से भी उसके नजदीकी संबंध थे, क्योंकि इन नेताओं के साथ उसकी तमाम फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड थी, जो अब तेजी से वायरल हो रही हैं.
ये भी पढ़ेंः पति समेत पूरे ससुराल को भूत बनकर डराने लगी बहू, बोली-बहुत काम करवाते थे, मन बहलाने किया
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!