MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल रहा है. जनवरी में तीसरी बार मावठा गिरने की संभावना है. मौसम विभाग ने अगले दो दिन में भोपाल और इंदौर समेत कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते ठंड बढ़ेगी और बर्फीली हवाएं चलेंगी. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक 17 जनवरी से फिर ठंड का असर बढ़ेगा.
मध्य प्रदेश में जनवरी में तीसरी बार मावठा गिरने वाला है. मौसम विभाग ने 15-16 जनवरी के बीच 34 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिसमें भोपाल, इंदौर, ग्वालियर प्रमुख हैं. इसके बाद 17 जनवरी से ठंडी और बर्फीली हवाओं का दौर शुरू होगा.
मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिन में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत आधे मप्र में बारिश का अलर्ट है. 17 जनवरी से फिर कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो जाएगा.
मौसम विभाग ने बताया है कि बुधवार यानी आज भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, श्योपुर समेत 34 जिलों में मौसम में बदलाव हो सकता है. वहीं सतना, रीवा, मैहर, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता का असर 15 और 16 जनवरी को प्रदेश के पश्चिमी और उत्तरी हिस्से में देखने को मिलेगा. इस सिस्टम के गुजरते ही प्रदेश में फिर से ठंड का असर बढ़ जाएगा.
इससे पहले मंगलवार को 203 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से जेट स्ट्रीम हवा चली. मौसम विभाग के अनुसार 18 जनवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इसके बाद बर्फीली हवा की गति बढ़ेगी और पूरा प्रदेश कंपकंपाएगा.
मौसम विभाग ने 15 जनवरी को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह, गुना, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, राजगढ़ , आगर-मालवा, शाजापुर, सीहोर, हरदा, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, नीमच में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना जताई है.
वहीं ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, नीमच, मंदसौर, सतना, रीवा, मैहर, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़