Narmadapuram News: नर्मदापुरम के सेठानी घाट और ओंकारेश्वर तीर्थ पर पवित्र नर्मदा नदी के तट पर मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र नर्मदा नदी में स्नान कर पुण्य का लाभ उठाया. ब्रह्म मुहूर्त से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी. बता दें कि इस दिन नर्मदा नदी में स्नान का बहुत महत्व है. मकर संक्रांति पर लोग स्नान और दान करके पुण्य कमाते हैं.
मकर संक्रांति के पावन पर्व पर नर्मदापुरम के सेठानी घाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा में डुबकी लगाई. ब्रह्म मुहूर्त से ही घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सभी ने सूर्य नारायण को अर्घ्य दिया और भिखारियों को दान दिया.
आज के दिन नर्मदा नदी में स्नान का बहुत महत्व है. मकर संक्रांति पर लोग स्नान और दान करके पुण्य का लाभ कमाते हैं. आज हजारों की संख्या में श्रद्धालु जीवनदायिनी मां नर्मदा में पवित्र स्नान कर पुण्य लाभ कमाने पहुंचे.
सुबह से ही कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बावजूद श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा में स्नान किया.
मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर में मकर संक्रांति का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस पावन अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु नर्मदा नदी में डुबकी लगाने पहुंचे.
मान्यता है कि नर्मदा नदी भगवान शिव की नाक से निकली है और इसके जल में स्नान करने से पाप धुल जाते हैं. नर्मदा में स्नान करने के बाद, भक्तों ने ज्योतिर्लिंग मंदिर में भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद लिया.
घाटों पर श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन और पुलिस की टीम घाटों पर तैनात है.
जबलपुर में मकर संक्रांति पर नर्मदा तट पर स्नान की परंपरा लंबे समय से चली आ रही है. हालांकि इस बार श्रद्धालुओं को घने कोहरे और कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन मौसम भी श्रद्धालुओं की आस्था को कम नहीं कर पाया और सुबह से ही नर्मदा तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई.
सुबह से ही श्रद्धालुओं ने नर्मदा नदी में डुबकी लगाई, स्नान किया, दान किया और पूजा-अर्चना की. श्रद्धालुओं का कहना है कि मकर संक्रांति पर नर्मदा नदी में स्नान का विशेष महत्व माना जाता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़