राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले MP में स्वच्छता अभियान, CM मोहन यादव समेत ये मंत्री करेंगे मंदिरों की सफाई
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2058796

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले MP में स्वच्छता अभियान, CM मोहन यादव समेत ये मंत्री करेंगे मंदिरों की सफाई

BJP Cleanliness Campaign in Temples: मध्य प्रदेश के सभी जिलों के मंदिरों में 14 जनवरी से स्वच्छता अभियान की शुरुआत हो रही है. रविवार को CM मोहन यादव उज्जैन के राम जनार्दन मंदिर में आयोजित स्वच्छता अभियान में शामिल होंगे. साथ ही अलग-अलग मंत्री अलग-अलग जिलों के मंदिरों में आयोजित अभियान में शामिल होंगे. 

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले MP में स्वच्छता अभियान, CM मोहन यादव समेत ये मंत्री करेंगे मंदिरों की सफाई

MP News: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होना है. इससे पहले BJP की ओर से देश भर में मंदिरों की सफाई के लिए स्वच्छता अभियान शुरू किया जा रहा है. 14 जनवरी से शुरू हो रहे इस अभियान के तहत मध्य प्रदेश के मंदिरों में भी स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. रविवार को CM डॉ. मोहन यादव उज्जैन के राम जनार्दन मंदिर में स्वच्छता अभियान में शामिल होंगे. इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री भी  विभिन्न मंदिरों में आयोजिच स्वच्छता अभियान में शामिल होंगे. 

CM मोहन यादव उज्जैन में होंगे शामिल
CM मोहन यादव रविवार को उज्जैन जिले के दौरे पर रहेंगे. यहां वे कई कार्यक्रमों में शिरकरत करेंगे. इसके साथ ही राम जनार्दन मंदिर में स्वच्छता अभियान में शामिल होंगे. 

प्रदेश अध्यक्ष पन्ना में होंगे शामिल
CM डॉ. मोहन यादव के अलावा BJP के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विष्णु दत्त शर्मा पन्ना के बलदेव जी मंदिर में आयोजित स्वच्छता अभियान में शामिल होंगे. पार्टी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल भोपाल के स्मार्ट सिटी रोड स्थित राम मंदिर, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद इंदौर के अन्नपूर्णा मंदिर, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर के श्रीविद्याधाम मंदिर, मंत्री प्रहलाद पटेल विदिशा के खाटू श्याम मंदिर और मंत्री राकेश सिंह जबलपुर के गढ़ाताल मंदिर के स्वच्छता अभियान में शामिल होकर मंदिर की सफाई करेंगे.

PM मोदी के आह्वान पर चलाया जा रहा अभियान
दरअसल, ये अभियान प्रधानमंत्री के आग्रह पर देश भर में चलाया जा रहा है. तपोवन मैदान में राष्ट्रीय युवा महोत्सव को संबोधित करते हुए PM नरेंद्र मोदी ने कहा था- 'मैं आग्रह करता हूं कि राम मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा के अवसर पर देश के सभी मंदिरों और तीर्थस्थलों में स्वच्छता अभियान चलाया जाए. हमारे साधु-संतों ने सदैव युवा शक्ति को सर्वोपरि माना है. भारत को अपने लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए युवाओं को स्वतंत्र मानसिकता के साथ आगे बढ़ना होगा.  भारत की उम्मीदें भारत के युवाओं के मजबूत चरित्र पर निर्भर हैं.'

ये भी पढ़ें-  MP News: लोकसभा के लिए जमावट शुरू, VD शर्मा ने 4 जिलों में नियुक्त किए नए अध्यक्ष, ऐसा साधा जातिगत समीकरण

आज उज्जैन में CM डॉ. मोहन यादव
CM डॉ. मोहन यादव रविवार को उज्जैन जिले के दौरे पर हैं. वे राहगीरी में करीब 1 घंटे आम जन के बीच मौजूद रहेगें. इसके अलावा उनकी शादी की सालगिरह होने के चलते सपत्नीक महाकालेश्वरः दर्शन करने जा सकते हैं. इसके बाद वे प्रशासनिक अधिकारीयों संग कलेक्टर कार्यालय में बैठक कर सकते हैं. CM आगर नाके स्तिथ रेल मंत्री अश्विन वैष्णव के साथ रेल्वे ट्रेनिंग सेंटर के लिए भूमि पूजन करेंगे. महिपदुर के गांव डोंगला स्तिथ वैधशाला जाएंगे और वैज्ञानिकों के साथ बैठक करेंगे. वे नागदा-खाचरौद तहसील क्षेत्र भी जाएंगे और मुक्तेश्वर महादेव के दर्शन करने आए आम जन का अभिवादन रोड शो के माध्यम से कर सकते हैं. 

Trending news