मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 15 अगस्त को राजधानी भोपाल में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में ध्वजारोहण करेंगे. जबकि सभी मंत्रियों के जिले भी बांट दिए गए हैं. बता दें कि राजधानी भोपाल में 15 अगस्त के कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं.
Trending Photos
भोपाल। मध्य प्रदेश में 15 अगस्त की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. आज पुलिस की फुल ड्रेस रिहर्सल भी है. प्रदेश सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री और मंत्रियों के ध्वजारोहण का कार्यक्रम भी तय कर दिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजधानी भोपाल में ही 15 अगस्त के मुख्य कार्यक्रम में ध्वजारोहण करेंगे. वहीं मंत्रियों के लिए भी ध्वजारोहण वाले जिले बांट दिए गए हैं. जानिए कौन सा मंत्री किस जिले में ध्वजारोहण करेंगे.
प्रभार वाले जिलों में ध्वजारोहण करेंगे मंत्री
मध्य प्रदेश के सभी मंत्री अपने प्रभार वाले जिलों में ध्वजारोहण करेंगे. प्रदेश के 31 जिलों में मंत्री ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होंगे. जबकि प्रदेश के अन्य 21 जिलों में कलेक्टर झंडा वंदन करेंगे. समारोह जिला मुख्यालयों पर होगा. झंडा वंदन के बाद परेड की सलामी ली जाएगी और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. जानिए कौन सा मंत्री किस जिले में करेंगा ध्वजारोहण.
बता दें कि इस बार सभी मंत्री अपने प्रभार के जिले में ही ध्वजारोहण करेंगे. केवल मंत्री भूपेंद्र सिंह अपने गृह जिले सागर में ध्वजारोहण करेंगे. क्योंकि उनके प्रभारी के जिले भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे. बता दें कि इस बार आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. ऐसे में प्रदेश भर में 15 अगस्त को लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं. जबकि सभी जिलों में तिरंगा यात्रा भी निकाली जा रही है.