MP News: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी अपने पति से नदी पर पुल बनाने की डिमांड की है. जानिए क्या है पूरा मामला.
Trending Photos
MP News: आपने पति-पत्नी के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर नोक-झोंक देखी होगी. पति-पत्नी के बीच ऐसे कई मामले देखने को सुनने को मिलते हैं. लेकिन मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है.
पिछले सात महीने से एक पति अपनी बीवी से अलग रह रहा है. इन दोनों के बीच ना तो कोई एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है और ना ही कोई घरेलू विवाद. बल्कि इनके बीच दूरी की वजह एक पुल है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर पुल पति और पत्नी के बीच की दूरियों का वजह कैसे हो सकता है? दरअसल, पति से अलग रह रही बीवी का कहना है कि वह तभी मायके से ससुराल जाएगी, जब ताप्ती नदी के ऊपर पुल बनेगा.
ये है पूरा मामला
पूरा मामला बैतूल जिले के सावंगा में ताप्ती नदी के किनारे बसे सिहार गांव का है. जहां के रहने वाले अनिल पाड़लीवार की शादी करीब डेढ़ साल पहले सुमित्रा बीजादेही के साथ हुआ था. अनिल पाड़लीवार की बीवी सुमित्रा को ससुराल जाने के लिए ताप्ती नदी को पार करना पड़ता है. नदी के ऊपर पुल ना होने की वजह से समुत्रा को बहुत घुमकर जाना पड़ता है.
पति ने की प्रशासन से रिक्वेस्ट
बारिश के मौसम में गांव का सम्पर्क चार महीने तक बाहरी दुनिया से कट जाता है. यही वजह है कि मायके गई सुमित्रा अब वापस ससुराल लौटने से इंकार कर रही है. सुमित्रा ने अपने पति से कहा है कि वह तब ही ससुराल जाएगी, जब नदी पर पुल बनेगा. वहीं, सुमित्रा के पति अनिल पाड़लीवार ने प्रशासन से अपने रिश्ते को बचाने की रिक्वेस्ट की है.
बारिश के मौसम में होती है परेशानी
आपको बता दें कि सिहार गांव में यदि किसी प्रसूता को अस्पताल जाना होता है तो उसे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कई बार प्रसूता की जान भी चली जाती है. यही नहीं बारिश के सीजन में तो यह गांव चार महीने के लिए बाहरी दुनिया से कट जाते हैं. स्थानीय लोगों ने कई बार ताप्ती नदी पर पुल बनवाने को लेकर कहा है लेकिन अब तक इस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया है.
ये भी पढ़ें- साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर हॉस्पिटल में भर्ती, कांग्रेस पर लगाया टॉर्चर करने का आरोप