MP के दमोह में मिला संभल से भी पुराना शिव मंदिर, ऊंचाई और भव्यता जान चौंक जाएंगे आप
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2603850

MP के दमोह में मिला संभल से भी पुराना शिव मंदिर, ऊंचाई और भव्यता जान चौंक जाएंगे आप

Shiv Temple Found in Damoh: मध्य प्रदेश के दमोह में पुरात्तव विभाग को खुदाई के दौरान 70 फीट ऊंचा मंदिर मिला है. पुरात्तव विभाग को खुदाई के दौरान 7 शिव मंदिरों का समूह मिला है.  यह मंदिर युवराज देव के शासनकाल का बताया जा रहा है. 

इमेज सोर्स- सोशल मीडिया

Shiv Temple Found in Damoh: संभल के बाद मध्य प्रदेश के दमोह भी खुदाई में भव्य मंदिर मिला है. दमोह जिले के दोनी गांव में पुराना शिव मंदिर मिला है. यहां खुदाई के दौरान 7 शिव मंदिरों का समूह मिला है. पुरात्व विभाग की टीम सर्वे का काम शुरू कर दी है. पूरात्व विभाग का कहना है कि यह मंदिर 70 फीट ऊंचे रहे होंगे. फिलहाल यहां जांच के बाद और जानकारी सामने आ सकती है. 

टीले के नीचे मिला ऐतिहासिक मंदिर
मध्य प्रदेश राज्य पुरातत्व विभाग ने दमोह जिले के दोनी गांव में पुराने शिव मंदिर की खोज की है. दोनी गांव में पुरात्व विभाग को  7 मंदिरों का समूह मिला है. यह ऐतिहासिक मंदिर मिट्टी के टीले के नीचे दबे हुए थे. मंदिर को कलचुरी काल का बताया जा रहा है. दोनी गांव में मिले मंदिरों का यह समूह नौवीं सदी के आसपास का है. यह शिव मंदिर खजुराहो के मंदिर भी इसके समकालीन रहे हैं. पुरातत्व विभाग के मुताबिक, दोनी गांव में करीब तीन महीने से खुदाई चल रही है. अभी यहां और काम होगा. दोनी गांव में मिले मंदिर कलचुरीकालीन हैं. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह मंदिर युवराज देव के शासनकाल के रहे होंगे. यह उस दौर के पहले चरण के मंदिर बताए जा रहे हैं.

और मंदिर होने की संभावना
पुरातत्व विशेषज्ञ डॉ. रमेश यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि यदि किसी साइट से मंदिर के 80% तक पत्थर या संबंधित अवशेष मिलते हैं तो उन्हें जोड़कर नए सिरे से बनाया जा सकता है. इस क्षेत्र में मिली मुर्तियां दुर्गावती संग्रहालय जबलपुर और दमयंती संग्रहालय दमोह में भी रखी गई हैं. इस क्षेत्र में अन्य मंदिर समूह होने की संभावना भी है. पुरात्व विशेषज्ञ डॉ. रमेश यादव ने बताया कि यह ऐसे मंदिर हैं, जिनका काम कई पीढ़ियों तक चला होगा.

70 फीट ऊंचा रहा होगा मंदिर
जानकारी के मुताबिक, इस मंदिर की प्लिंथ जमीन से ढाई मीटर ऊंची है. ऐसे अनुमान जताया जा रहा है कि  मंदिर की ऊंचाई करीब 70 फीट ऊंची रही होगी. मंदिर स्थानी सेंड स्टोन से बने हुए थे. पुरातत्व विशेषज्ञों की मानें तो, इन मंदिरों के जमींदोज होने के पीछे आक्रमण, मौसम या आसपास के लोगों द्वारा क्षति पहुंचाना आदि वजह हो सकते हैं. पुरात्तव विभाग को दोनी गांव से अब तक शिव गणेश अर्द्धनारीश्वर समेत करीब 35 प्रतिमाएं देवी देवताओं की मिली हैं

संभल में मिल चुका 500 साल पुराना मंदिर
गौरतलब है कि हाल ही में उत्तर प्रदेश के संभव में 500 साल पुराना शिव मंदिर मिला था. हालांकि, संभव और दमोह दोनों जगह का मामला बिल्कुल भिन्न है. क्योंकि, संभल में जो मंदिर मिला है, वो सैकड़ों साल पुराना है, जो कुछ सालों से बंद पड़ा था. जबकि दमोह में जो मंदिर मिला है वो पुरात्तव विभाग को खुदाई के दौरान मिला है. दमोह में खुदाई के दौरान मंदिर के अवशेष मिले हैं. मंदिर के इन अवशेषों को पुरात्तव विभाग जांच कर रही है और ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह मंदिर कितना पुराना है और इसका निर्माण किसने करवाया होगा. 

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में 'आदिवासी फैशन वॉक' का जलवा, देसी कपड़ों में किया रैंप वॉक, नजरें नहीं हटा पाए लोग

Trending news