एग्जिट पोल से बढ़ा BJP का उत्साह, CM मोहन बोले-दिल्ली में बनेगी भाजपा सरकार...
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2633965

एग्जिट पोल से बढ़ा BJP का उत्साह, CM मोहन बोले-दिल्ली में बनेगी भाजपा सरकार...

Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटिंग के बाद तमाम एजेंसियों के एग्जिट पोल भी आ गए हैं, जिस पर सीएम मोहन यादव ने भी बड़ा दावा किया है.

सीएम मोहन बोले दिल्ली में बनेगी बीजेपी सरकार

CM Mohan Yadav: दिल्ली विधानसभा चुनाव की सभी 70 सीटों पर बुधवार की शाम वोटिंग के बाद कई एजेंसियों के एग्जिट पोल भी आ गए, जिनमें ज्यादातर में बीजेपी और आम आदमी पार्टी में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. किसी ने भाजपा की सरकार बनने का दावा किया है तो किसी ने आप की सरकार बनने का दावा किया है. दावों की सिसायत से सियासी पारा भी हाई हो गया है. मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने भी दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष जमकर प्रचार किया था, वहीं अब एग्जिट पोल पर भी उन्होंने बड़ा दावा किया है, सीएम मोहन के मुताबिक दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. 

दिल्ली में बीजेपी की जीत तय है 

सीएम मोहन यादव से दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आए एग्जिट पोल पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा 'एग्जिट पोल के नतीजे दर्शा रहे हैं कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने जा रही है, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कामों से दिल्ली की दुर्दशा हुई, जिससे जनता नाराज थी. 8 तारीख को चुनाव परिणाम आ रहे हैं, भाजपा की जीत तय है. प्रधानमंत्री मोदी ने जिस तरह से काम किए हैं, उस पर जनता ने भरोसा जताया है, इसलिए मुझे पूरा भरोसा है कि दिल्ली की जनता इस बार भारतीय जनता पार्टी पर भरोसा जताने जा रही है.' बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को आने वाले हैं. 

ये भी पढ़ेंः PM मोदी से डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला की मुलाकात, क्या बनेंगे BJP प्रदेश अध्यक्ष ?

सीएम मोहन ने जमकर किया था प्रचार 

दिल्ली विधानसभा चुनाव में सीएम मोहन यादव ने भी बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में जमकर प्रचार किया था, सीएम मोहन यादव ने विकासपुरी, बादली, नांगलोई, उत्तम नगर विधानसभा, नजफगढ़ विधानसभा,  मालवीय नगर विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए रोड शो और सभाएं की थी. जबकि सीएम मोहन यादव के अलावा मध्य प्रदेश बीजेपी के कई नेता दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार में जुटे रहे थे. 

दिल्ली विधानसभा चुनाव में कड़ी टक्कर 

अगर एग्जिट पोल पर नजरें डाली जाए तो इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी-आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर दिख रही है. एग्जिट पोल में बीजेपी और आप की ज्यादा सीटें आने की बात कही जा रही है, लेकिन कांग्रेस भी इस बार चुनावी लड़ाई में दिख रही है. बता दें कि दिल्ली में पिछले 10 सालों से आम आदमी पार्टी की सरकार चल रही है. पिछले दो चुनावों में आप पार्टी ने प्रचंड बहुमत से अपनी सरकार बनाई है. ऐसे में अगर आप की सरकार बनती है तो वह लगातार तीसरी बार सत्ता पर काबिज होगी, लेकिन अगर बीजेपी की सरकार बनी तो भाजपा की राज्य में 27 साल बाद वापसी होगी, जबकि कांग्रेस भी पिछले 10 सालों से दिल्ली की सत्ता से बाहर चल रही है. 

ये भी पढ़ेंः MP में कांग्रेस छोड़ BJP में आए नेताओं की खुलेगी किस्मत, इन नेताओं को मिलेगा पद ?

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news