ग्वालियर के बहुचर्चित शिवाय गुप्ता अपहरण में बड़ा खुलासा, पता चला कौन थे किडनैपर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2650187

ग्वालियर के बहुचर्चित शिवाय गुप्ता अपहरण में बड़ा खुलासा, पता चला कौन थे किडनैपर

Madhya Pradesh News: ग्वालियर के बहुचर्चित मासूम शिवाय गुप्ता अपहरण कांड में अब नया और चौकानें वाला तथ्य समाने आया है. अपहरण की साजिश बच्चों के मामा और मौसी के परिवार से जुड़े हुए लोगों ने रची थी. 

ग्वालियर के बहुचर्चित शिवाय गुप्ता अपहरण में बड़ा खुलासा, पता चला कौन थे किडनैपर

MP News: ग्वालियर के बहुचर्चित मासूम शिवाय गुप्ता अपहरण कांड में अब नया और चौकानें वाला तथ्य समाने आया है. अपहरण की साजिश बच्चों के मामा और मौसी के परिवार से जुड़े हुए लोगों ने रची थी. आरोपी न केवल परिवार के आर्थिक स्थिति से वाकिफ थे, उन्होंने सोच समझकर शिवाय गुप्ता को किडनेप कर अफहरण में 50 लाख रुपए की फिरौती की प्लानिंग की थी. जब ग्वालियर-चंबल की पुलिस का दबाब ज्यादा बना तो किडनेपिंग वाली रात में शिवाय को मुरैना के ईंट भट्टों पर छोड़कर फरार हो गए थे. 

मुरैना पुलिस ने इस मामले में रविवार की अलसुबह इस अपहरणकांड से जुड़े राहुल गुर्जर ओर बंटी गुर्जर को एक शॉर्ट ने पकड़ लिया है. अब ग्वालियर पुलिस न्यायिक प्रक्रिया के बाद आरोपियों को ग्वालियर ला रही है, जिससे अपहरण की मूल वजह समाने आ सके. पुलिस के मुताबिक इस अपहरण कांड में दो लोगों का हाथ नहीं है, बल्कि पांच से ज्यादा लोग शामिल हैं. फिलहाल ग्वालियर रेंज के आईजी अरविंद सक्सेना की ओर से एक एसआईटी का गठन किया हुआ है,  जो इस मामले की पड़ताल में लगे हुए है.

Trending news