इस कांग्रेस नेता ने बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री को क्यों बताया 'नंबर एक उच्चका', बचाव में आई BJP
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2651594

इस कांग्रेस नेता ने बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री को क्यों बताया 'नंबर एक उच्चका', बचाव में आई BJP

MP News: छतरपुर के बागेश्वर धाम में 23 फरवरी के पीएम नरेन्द्र मोदी आ रहे हैं. वे यहां कांग्रेस हॉस्पिटल की आधारशिला रखेंगे. बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री की अगुआई में बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है. इस बीच धीरेंद्र शास्त्री को लेकर कांग्रेस का बड़ा बयान सामने आया है. 

 

इस कांग्रेस नेता ने बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री को क्यों बताया 'नंबर एक उच्चका', बचाव में आई BJP

Madhya Pradesh News: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक का विवादस्पद बयान सामने आया है. मुकेश नायक ने कहा, "भारत आजादी के बाद से ही हिंदू राष्ट्र है. 1947 के बाद भारत और पाकिस्तान का विभाजन हुआ. पड़ोसी देश धर्म के आधार पर इस्लामिक देश बन गए. भारत स्वत: ही हिंदू राष्ट्र बन गया था."

मुकेश नायक ने कहा, "पंडित धीरेंद्र शास्त्री कौन सा नया हिंदू राष्ट्र बनाना चाहते हैं. अल्पसंख्यकों के बारे में क्या विचार है? दो कौड़ी की जानकारी नहीं. पंडित धीरेंद्र शास्त्री को और ऊंचाक हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए रहे हैं. आनेकों मौके पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री संस्कृति की बात करते हैं. हिंदू राष्ट्र बनाने की बात करते हैं, लेकिन उन्हें धर्म परंपरा का ज्ञान नहीं है. जो यह कह सकता है कि प्रभु श्री राम के पांच बाप है और वो राम कथा करता है."

धीरेंद्र शास्त्री को बताया 'उच्चका'
मुकेश नायक यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा, 'मैंने धीरेंद्र शास्त्री की कथा सुनी है, लेकिन कथा में रामायण छोड़कर पूरी दुनिया की बात करते हैं. 8 दिन तक कथा करते हैं लेकिन 10 श्लोक भी नहीं बोलते और दुनिया भर के गाने गाते हैं. यह सनातन धर्म की नाक कटवाने वाले लोग हैं. अल्पसंख्यकों के बारे में क्या विचार हैं. पंडित धीरेंद्र शास्त्री नम्बर एक उचक्का है." 

भाजपा ने किया पलटवार
कांग्रेस नेता मुकेश नायक के बाघेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री को लेकर दिए बयान पर सीएम मोहन यादव ने कहा, "कांग्रेस इसी की कीमत चुका रही है. ममता बेनर्जी के महाकुंभ को मृत्यु कुंभ कहने पर कहा कि जिन्हें सनातन की समझ नहीं है वे ही ऐसी बाते करते हैं. ममता बनर्जी को माफ़ी मांगना चाहिए." सीएम मोहन यादव मंगलवार को इंदौर पहुंचे थे. उन्होंने भोपाल में होने वाली जीआईएस को लेकर कहा कि 31 हजार पंजीयन हो चुके हैं. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि क्या होगा. इधर, भाजपा प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपनी सत्ता के लालच में देश का बंटवारा किया. 50 सालों तक मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति की, जो कांग्रेस हमेशा सनातन का विरोध करती है वह गिरगिट की तरह रंग बदल रहे हैं. 

Trending news