Parliament Session: लोकसभा की बैठक में आज भाजपा नेता राजीव प्रताप रूड़ी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से उनके मछली खाने को लेकर सवाल किया. इसके जवाब में ओम बिरला ने कहा कि वह मछली नहीं खाते हैं.
Trending Photos
Parliament Session: लोकसभा की बैठक में आज मंगलवार 11 फरवरी 2025 को प्रश्नकाल के दौरान एक भाजपा नेता की ओर से मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय से कुछ सवाल किए गए. इस दौरान नेता ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मछली खाने को लेकर सवाल किया. दरअसल भाजपा नेता सदन में मछली पालन को लेकर प्रश्न पूछ रहे थे.
राजीव प्रताप रूड़ी ने की टिप्पणी
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार 11 फरवरी 2025 को सदन में प्रश्नकाल के दौरान भारतीय जनता पार्टी के सांसद राजीव प्रताप रूड़ी की एक टिप्पणी के जवाब में कहा कि वह मछली नहीं खाते और शाकाहारी हैं. सदन में मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय से संबंधित पूरक प्रश्न पूछते हुए रूड़ी ने कहा कि देश में 95 करोड़ लोग मछली खाते हैं और एक करोड़ लोग मछली का उत्पादन करते हैं.
'मैं मछली नहीं खाता, शाकाहारी हूं...'
भाजपा सांसद ने आगे कहा, 'अध्यक्ष जी पता नहीं आप मछली खाते हैं या नही.' इस पर ओम बिरला ने कहा,' मैं नहीं खाता. मैं शाकाहारी हूं.' रूड़ी के पूरक प्रश्न का उत्तर देते हुए मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद पिछले एक दशक में मछली की पैदावार 100 प्रतिशत से अधिक बढ़ गई है.
हंगामे से परेशान ओम बिरला
बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सदन में अकसर विपक्ष के हंगामे मचाने को लेकर अपनी राय देते हैं. बीते कुछ दिन पहले सदन में विपक्षी पार्टी के नेताओं ने अमेरिका से अवैध भारतीय अप्रवासियों को वापस भेजे जाने के मुद्दे पर खूब हंगामा किया. इसको लेकर उन्होंने लोकसभा सदस्यों से नारेबाजी बंद करने और सदन को चलने देने की मांग की. उन्होंने कहा कि प्रश्नकाल के दौरान गतिरोध पैदा करना भारतीय मतदाताओं का अपमान करना है. ( इपनपुट- भाषा)