Aaj Ki Taza Khabar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दिल्ली को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं. इसमें दिल्ली से मेरठ जाने वालों के लिए काफी आसानी हो जाएगी. इस लाइव ब्लॉग में देश और दुनिया से जुड़ी तमाम ब्रेकिंग खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ.
Trending Photos
Aaj Ki Taza Khabar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को 12200 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे और राष्ट्रीय राजधानी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. एक आधिकारिक बयान के अनुसार वह साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन से न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशन के बीच नमो भारत ट्रेन में यात्रा भी करेंगे. बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच लगभग 4,600 करोड़ रुपये की लागत से बने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे हिस्से का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही दिल्ली को अपना पहला नमो भारत कनेक्टिविटी मिल जाएगा. इसके बाद दिल्ली और मेरठ के बीच यात्रा करना काफी आसान हो जाएगा.
कोरोना महामारी के बाद एक और खतरनाक वायरस ने दुनिया भर में खलबली मचा दी है. ह्मयूमन मेटा न्यूमोवायरस (HMPV) नाम के वायरस से लगभग सारी दुनिया अलर्ट है. इस वायरल के चलते दुनियाभर में एक बार फिर चीन की वजह से दहशत फैल गई है. इस वायरस को लेकर केंद्र तरफ से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि पिछले कुछ हफ्तों में चीन में श्वसन संबंधी बीमारी बढ़ने की खबरों के बीच, दिल्ली में स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की अध्यक्षता में एक संयुक्त निगरानी समूह की बैठक हुई. मीटिंग के बाद कहा गया कि यह फ्लू असामान्य नहीं है. रिपोर्ट यह भी बताती है कि वर्तमान उछाल का कारण इन्फ्लूएंजा वायरस, RSV और HMPV है - जो इस मौसम के दौरान होने वाले सामान्य रोगजनक हैं.
आज अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जेक सुलिवन भारत दो दिन के भारतीय दौरे पर दिल्ली पहुंचेंगे. उनकी यह यात्रा दोनों देशों की साझेदारी के लिए खासी अहमियत रखती है. इस दौरान भारत-अमेरिका के बीच 'महत्वपूर्ण और उभरती टेक्नोलॉजी पर पहल (आईसीईटी)' समेत कई रणनीतिक, क्षेत्रीय और द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है. यह यात्रा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के 20 जनवरी को पद छोड़ने और डोनाल्ड ट्रंप के 47वें राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालने से पहले हो रही है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे 5वें और आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज दूसरी पारी में 157 रनों पर ही ढेर हो गए. आज मैच का तीसरा दिन है और ऑस्ट्रलियाई टीम बल्लेबाजी कर रही है. भारत इस समय मैच में काफी पीछे है. अगर उसे यह आखिरी मुकाबला अपने नाम करना है तो गेंदबाजों को जल्दी आउट करना है.