Advertisement
trendingPhotos2590556
photoDetails1hindi

न 'पुष्पा 2' न 'दंगल' और न 'शोले', ये है वो इकलौती फिल्म, जिसके रिकॉर्ड को तोड़ने में पस्त हो गया पूरा बॉलीवुड-साउथ, बिके थे 30 करोड़ टिकट

Bollywood This Film 30 crore Tickets Sold: बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में बनी हैं जिनकी भारत के अलावा विदेशों में भी छप्परफाड़ कमाई हुई है. बीते साल चाइना में रिलीज हुई साउथ फिल्म 'महाराजा' को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. हालांकि हिंदी सिनेमाजगत के लिए ये कोई नई बात नहीं है. 

 

कोई नहीं तोड़ पाया इसका रिकॉर्ड

1/5
कोई नहीं तोड़ पाया इसका रिकॉर्ड

बॉलीवुड की कई फिल्में विदेशो में रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर चुकी हैं. जिसमें 'दंगल', 'आरआरआर' और 'पुष्पा 2' का नाम शामिल हैं. लेकिन क्या आपको पता है एक हिंदी फिल्म ऐसी है जिसके नाम विदेश में ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है कि उसके सामने ये सभी फिल्में पानी भरती हैं. चलिए इस फिल्म के बारे में बताते हैं.

 

दंगल भी खा गई मात

2/5
दंगल भी खा गई मात

जब भी विदेशों में छप्परफाड़ कमाई करने वाली फिल्मों की बात होती है तो सबसे पहले 'दंगल' का नाम आता है. इसे भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी हिट माना जाता है. कहा जाता है कि इस फिल्म के सिर्फ चीन में 238 मिलियन डॉलर की कमाई की. यानी कि इसके चीन में 4.31 करोड़ के टिकट बिके. इसके बाद एक और नाम लिया जाता है वो है एस एस राजामौली की मूवी 'आरआरआर' जिसने अमेरिका और जापान में इतिहास रच दिया था.

 

अल्लू की पुष्पा 2 रह गई पीछे

3/5
अल्लू की पुष्पा 2 रह गई पीछे

इस फिल्म ने दोनों जगहों पर 20 मिलियन की कमाई की. कुल मिलाकर बस 30 लाख लोगों ने देखा. इसके बाद 'पुष्पा 2' को सबसे बड़ी हिट माना जाता है जिसने विदेश में 6 करोड़ के टिकट बिके. लेकिन इन सब रिकॉर्ड को एक झटके में धूल चटाने वाली फिल्म है जो 54 साल पहले रिलीज हुई थी.

 

इकलौती मूवी

4/5
इकलौती मूवी

इस फिल्म के विदेश में इतने ज्यादा टिकट बिके थे कि आप सोच भी नहीं सकते. ये मूवी जीतेंद्र और आयशा पारिख की है जिसका नाम 'कारवां' है. ये फिल्म भारत में 1971 को रिलीज हुई थी. लेकिन चीन में इस फिल्म को 8 साल बाद रिलीज किया गया था. उस वक्त चीन में इसके 8.8 करोड़ टिकट बिके थे.

 

30 करोड़ बिके थे टिकट

5/5
30 करोड़ बिके थे टिकट

जिसके बाद ये विदेश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन गई थी. लेकिन इस फिल्म की दीवानगी लोगों के बीच इतनी ज्यादा थी कि इसे वहां पर बार-बार रिलीज किया गया. लिहाजा इस फिल्म के कुल 30 करोड़ टिकट बिक गए थे. ना केवल इसने 3 करोड़ टिकट बिकने वाली शोले फिल्म के रिकॉर्ड को तोड़ा बल्कि आजकल इस फिल्म का रिकॉर्ड कोई भी नहीं तोड़ पाया है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़