Karnataka Election Result 2023 Live: कल शाम बेंगलुरु में होगी विधायक दल की बैठक, मुख्यमंत्री का ऐलान करेगी कांग्रेस
Advertisement
trendingNow11692711

Karnataka Election Result 2023 Live: कल शाम बेंगलुरु में होगी विधायक दल की बैठक, मुख्यमंत्री का ऐलान करेगी कांग्रेस

Karnataka Chunav Result 2023 Live: कर्नाटक में वोटों की गिनती जारी है. नतीजें कुछ ही देर में स्पष्ट हो जाएंगे. फिलहाल रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिल गया है. हालांकि, 50 से ज्यादा सीटें ऐसी हैं जहां पर कड़ी टक्कर है. इन असेंबली चुनाव का देश की राजनीति पर असर पड़ना तय माना जा रहा है. 

Karnataka Election Result 2023 Live: कल शाम बेंगलुरु में होगी विधायक दल की बैठक, मुख्यमंत्री का ऐलान करेगी कांग्रेस
LIVE Blog

Karnataka Assembly Election Result 2023 Live Updates: कर्नाटक विधानसभा चुनावों की गिनती जारी है. इन नतीजों पर बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस समेत तमाम दलों की निगाहें लगी हुई हैं. राज्य का चुनावी इतिहास आमतौर पर किसी पार्टी को लगातार दोबारा सत्ता में न लाने का रहा है. ऐसे में रिजल्ट को लेकर सबकी धड़कनें बढ़ी हुई हैं. 

13 May 2023
19:48 PM

बैंगलुरु में कल शाम 5.30 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी.

19:47 PM

भाजपा लोगों की भलाई के लिए काम करना जारी रखेगी: जेपी नड्डा

19:41 PM

जेपी नड्डा ने बीजेपी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया है.

18:29 PM

वो लोग कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते थे आज से बीजेपी दक्षिण भारत मुक्त हो गया: खड़गे

17:55 PM

 कर्नाटक की जनता को धन्यवाद, नफरत की सियासत को छोड़ मोहब्बत की सियासत को अपनाया: फारूक अब्दुल्ला

17:32 PM

कर्नाटक की जीत का जश्न मनाते मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जय बजरंग बली के नारे लगाए.

16:56 PM

कर्नाटक में जीत के लिए PM Modi ने कांग्रेस को दी बधाई

 

16:38 PM

यह परिणाम दिखाता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अजेय नहीं हैं: विपक्षी नेता

16:07 PM

कर्नाटक चुनाव में देश को जोड़ने वाली राजनीति की जीत हुई है: प्रियंका गांधी

16:01 PM

संसदीय चुनावों के लिए एक बार फिर से पार्टी को मजबूत करेंगे: बसवराज बोम्मई

15:54 PM

CM बसवराज बोम्मई ने ली कर्नाटक में हार की जिम्मेदारी

15:33 PM

 कर्नाटक के लोगों को उनके निर्णायक जनादेश के लिए मेरा सलाम: ममता बनर्जी

15:31 PM

कनकपुरा से कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार की बड़ी जीत

15:21 PM

गरीबों की शक्ति ने 'पूंजीपति ताकतों' को हराया है: राहुल गांधी

15:15 PM

कांग्रेस कर्नाटक की जनता को दी गई गारंटियों को लागू करने का काम करेगी: प्रियंका गांधी

15:14 PM

कर्नाटक कांग्रेस के तमाम मेहनती कार्यकर्ताओं और नेताओं को शुभकामनाएं: प्रियंका गांधी

14:57 PM

कांग्रेस पार्टी को ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए कर्नाटक की जनता को तहे दिल से धन्यवाद: प्रियंका गांधी

14:53 PM

5 गारंटी जो हमने दी थी, लोगों ने उस पर भरोसा जताया है: खड़गे

 

14:45 PM

कल बैठक में तय होगा, कौन बनेगा कर्नाटक का सीएम: खगड़े

14:42 PM

राहुल गांधी ने कर्नाटक की जनता को दिया धन्यवाद

14:41 PM

पहली कैबिनेट में पूरे करेंगे 5 वादे: राहुल गांधी

14:38 PM

हमने नफरत नहीं, मोहब्बत की लड़ाई लड़ी है: राहुल गांधी

 

14:29 PM

आज की जीत जनता की जीत है, जनता ने हमें जीताया है: खड़गे

14:12 PM

जय बजरंगबली... तोड़ दी भ्रष्टाचार की नली- कांग्रेस ने जारी किया दिलचस्प Video 

13:59 PM

कर्नाटक से रोशनी की किरण नजर आ रही है- महबूबा मुफ्ती

13:40 PM

भ्रष्टाचार के चलते जनता ने मोदी जी को कर्नाटक से निकाला- अधीर रंजन चौधरी

13:33 PM

नफरत की राजनीति को हराया, जनता ने बदलाव के लिए वोट किया- सिद्धारमैया

13:26 PM

कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा- राहुल गांधी बन सकते हैं देश के प्रधानमंत्री

13:23 PM

कर्नाटक में 'ऑपरेशन लोटस' नहीं होगा, क्योंकि वहां कोई सिंधिया नहीं हैं: दिग्विजय सिंह

13:14 PM

कर्नाटक में कांग्रेस को बहुमत! कांग्रेस-124, BJP-70 और JDS-23 सीटों पर आगे

13:09 PM

नतीजे आने के बाद हार का विश्लेषण करेंगे और कमियों में सुधार करेंगे: बोम्मई

13:05 PM

कांग्रेस मुक्त भारत की बात करने वाले दक्षिण भारत से साफ हो गए हैं: बघेल

12:59 PM

Video: जीत के बाद क्या रोते-रोते क्या बोल गए कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार?

12:50 PM

कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख शिवकुमार ने अपने आवास से लोगों का अभिवादन किया.

12:45 PM

शिवकुमार ने जीत हासिल की, इसके बाद खुशी व्यक्त करते हुए रो पड़े.

12:40 PM

जनमत कांग्रेस के पक्ष में जाता देख हो रही हैरानी- कर्नाटक के मंत्री अश्वथ नारायण

12:35 PM

कर्नाटक ने सांप्रदायिक राजनीति को नकार कर विकास को चुना- गहलोत

12:30 PM

मोदी जी ने खुद को आगे रखकर वोट मांगा था तो यह मोदी जी की हार है- बघेल

12:25 PM

बजरंग बली की गदा भ्रष्टाचारियों के सिर पर पड़ी और बीजेपी निपट गई: बघेल

12:19 PM

कर्नाटक चुनाव में बहुमत मिलने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बघेल ने मिठाई बांटी.

12:14 PM

कर्नाटक में कांग्रेस को बढ़त, बघेल बोले- मोदी का जादू खत्म हो गया

12:07 PM

कर्नाटक के रुझानों में कांग्रेस को बहुमत

fallback

12:04 PM

राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ भी ऐसे ही जीतेंगे- अशोक गहलोत

12:03 PM

अशोक गहलोत का दावा- कर्नाटक में भारत जोड़ो आंदोलन का असर

11:58 AM

जनता ने BJP को दिया मैसेज, अब भारत को बांटने की कोशिश न करें- पवन खेड़ा

11:48 AM

रुझानों में कांग्रेस को बहुमत, बघेल बोले- बजरंग बली कांग्रेस के साथ

11:38 AM

कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार, BJP करेगी खरीद फरोख्त की कोशिश: कमलनाथ

11:33 AM

कर्नाटक के CM बोम्मई शिगगांव कैंप कार्यालय में मौजूद, नेताओं से कर रहे बात.

11:31 AM

Karnataka Results: क्या बीजेपी 80 से भी कम सीटों पर सिमट जाएगी?

11:30 AM

कर्नाटक चुनाव में 30 सीटों पर कांग्रेस और BJP में कड़ी टक्कर

11:22 AM

कर्नाटक में अपने दम पर सरकार बनाएंगे, 120 से अधिक सीटें मिलेंगी- सिद्धरमैया

11:19 AM

कर्नाटक में बीजेपी का बुरा हाल, पार्टी नेता ने कहा- हमने अच्छा काम किया

11:12 AM

कर्नाटक में कांग्रेस ही किंग, रुझानों में पार्टी को मिल गया बहुमत

11:08 AM

Karnataka Results: कर्नाटक में कांग्रेस आगे, इसके मायने समझिए 

11:01 AM

मल्लिकार्जुन खरगे के पुत्र प्रियंक खरगे चित्तापुर सीट से आगे चल रहे हैं.

10:54 AM

कर्नाटक में JDS के निखिल कुमारस्वामी रामनगरम सीट से आगे हैं.

10:53 AM

रुझानों में बहुमत मिलने पर AICC कार्यालय के बाहर आतिशबाजी हुई.

10:51 AM

Karnataka Results: कल होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक 

Karnataka Election Result: कांग्रेस विधायक दल की बैठक कल होगी. आज देर शाम तक सभी विधायक बेंगलुरु पहुंच जाएंगे. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कर्नाटक के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डी के शिवकुमार और कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल बेंगलुरु मे ही मौजूद हैं.

10:48 AM

कर्नाटक में बीजापुर सीट से भाजपा के वरिष्ठ नेता बसनगौड़ा पाटिल आगे हैं.

10:38 AM

कर्नाटक में 50 सीटों पर कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है.

10:29 AM

Karnataka Results: 'कर्नाटक में वही हो रहा है जो 2024 में होगा'
उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा, अगर कांग्रेस कर्नाटक में जीत रही है तो यह पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह की हार है. अपनी हार को देखते हुए उन्होंने बजरंग बली को मैदान में उतारा लेकिन उनकी गदा भाजपा पर ही पड़ गया. कर्नाटक में वही हो रहा है जो 2024 में होगा.

 

10:27 AM

कुमारस्वामी चन्नापटना सीट पर बीजेपी के सीपी योगेश्वर 93 मतों से आगे हैं.

10:23 AM

Karnataka Election Result: खड़गे ले रहे विधायकों की रिपोर्ट
कर्नाटक चुनाव को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मिनट टू मिनट रिपोर्ट ले रहे हैं. कांग्रेस ने नतीजों के बाद सर्टिफिकेट लेकर विधायकों को बेंगलुरु आने को कहा है. ऑपरेशन लोटस की परिस्थिति ना पैदा हो इसके लिए कांग्रेस ने विधायकों को अलर्ट किया है. जगह-जगह चॉपर और फ्लाइट की व्यवस्था की गई है. नतीजों के बाद पैदा होने वाली परिस्थिति में किसी भी तरह से बीजेपी को मौका ना मिले इसके लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है. पार्टी हर एक सीट की ट्रेकिंग कर रही है. सभी विधायकों को कनेक्टिंग पॉइंट्स पर पहुंचकर बेंगलुरु आने के लिए कहा गया है.

 

10:20 AM

कांग्रेस ने बुक कराए कई चार्टर प्लेन, खड़गे भी पहुंच रहे बेंगलुरु.

10:18 AM

Karnataka Results: कांग्रेस ने जीतने वाले पार्टी विधायकों को बेंगलुरु बुलाया है.

10:12 AM

बेंगलुरु में कांग्रेस में कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, लाइव देखें चुनावी रुझान 

10:11 AM

बेंगलुरु के कांग्रेस दफ्तर में नेताओं और कार्यकर्ताओं ने खेली होली, मनाया जश्न.

10:10 AM

कर्नाटक में गिनती जारी. कांग्रेस-115, भाजपा-78 और JDS-26 सीटों पर आगे.

09:59 AM

बेंगलुरु: कुमारस्वामी ने श्री बसवेश्वर उमा महेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की.

09:58 AM

कर्नाटक में कांग्रेस 112 सीट पर, जबकि भाजपा 77 सीट पर बढ़त बनाए हुए है.

09:57 AM

प्रियंका गांधी ने शिमला के हनुमान मंदिर में पूजा की. जनता की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की.

09:53 AM

मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे चित्तपुर सीट से आगे चल रहे हैं.

09:53 AM

पिता को मुख्यमंत्री बनते देखना चाहता हूं- यतींद्र सिद्धारमैया

यतींद्र सिद्धारमैया ने अपने पिता को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मैं अपने पिता को मुख्यमंत्री बनते देखना चाहता हूं.

09:50 AM

Karnataka Results: रुझानों में कांग्रेस लगातार बहुमत के पार बनी हुई है.

शुरुआती रुझानों में कांग्रेस लगातार बहुमत के पार नजर आ रही है. वर्तमान में कांग्रेस के खाते में 117 सीटें जाती दिख रही हैं. वहीं, बीजेपी 78 सीटों पर और जेडीएस 25 सीटों पर आगे है.

09:33 AM

Election Results: कर्नाटक में कांग्रेस ने तैयार किया सीएम का फार्मूला

कर्नाटक में कांग्रेस ने मुख्यमंत्री को लेकर फार्मूला तैयार हो चुका है. सूत्रों के मुताबिक, कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनने पर पहले ढाई साल सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा और उसके बाद शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा.

09:22 AM

Karnataka Election: 'ऑपरेशन लोटस' से बचने के लिए कांग्रेस ने विधायकों को बुलाया

'ऑपरेशन लोटस' से बचने के लिए कांग्रेस ने अपने सारे विधायकों को बेंगलुरु पहुंचने के लिए कहा है. कांग्रेस ने विधायकों के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की है ताकि वो जल्द से जल्द बेंगलुरु में एकत्रित हो सकें.

09:16 AM

Karnataka Election: हुबली धाड़वाड़ से मध्य सीट से जगदीश शेट्टार आगे.

09:15 AM

Karnataka Election: वोटिंग परसेंटेज में कांग्रेस का डंका

चुनाव आयोग के मुताबिक, कर्नाटक में कांग्रेस को 46.3 परसेंट वोट मिल रहे हैं. वहीं, बीजेपी को 39 फीसदी और जेडीएस को 8 परसेंट वोट मिलते दिख रहे हैं.

09:03 AM

Karnataka Election: डीके शिवकुमार कनकपुरा सीट से आगे चल रहे हैं.

09:01 AM

कर्नाटक में भटकल सीट पर BJP और चामराजनगर सीट पर कांग्रेस आगे.

08:53 AM

बहुमत से नीचे आई कांग्रेस, रुझानों में कांग्रेस-108 और BJP 85 सीटों पर आगे है.

08:47 AM

कर्नाटक के रुझानों में कांग्रेस 115, बीजेपी 72 और जेडीएस 15 सीटों पर आगे.

08:45 AM

मैं अजय हूं, आज कोई मुझे रोक नहीं सकता- कांग्रेस

कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा है, 'आज मैं अजय हूं, आत्मविश्वास से भरा हुआ हूं और आज कोई मुझे रोक नहीं सकता.' इधर, दिल्ली के कांग्रेस दफ्तर में जश्न जारी है.

08:42 AM

Karnataka Election Result: कर्नाटक के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत. 

08:41 AM

Karnataka Election: शिवमोगा से बीजेपी के चन्नाबसप्पा आगे.

08:37 AM

कर्नाटक चुनाव के नतीजों से पहले CM बोम्मई ने हनुमान मंदिर में पूजा की.

08:31 AM

कर्नाटक: रुझानों में कांग्रेस का शतक, बीजेपी की लगातार कम हो रही सीटें.

08:25 AM

Karnataka Election: देवनागरी नॉर्थ से मल्लिकार्जुन खड़गे आगे चल रहे हैं.

08:22 AM

कर्नाटक में 162 सीटों के रुझानों में बीजेपी 75 और कांग्रेस 73 सीटों पर आगे.

08:20 AM

कंपाली, चिन्नागिरी, दावनगेरे नॉर्थ सीट पर कांग्रेस को बढ़त.

08:15 AM

कर्नाटक में 128 सीटों के रुझान आए, BJP-कांग्रेस में कड़ी टक्कर दिख रही.

08:11 AM

कर्नाटक: कांग्रेस 34 और बीजेपी 33 सीटों पर आगे. JDS को 9 सीटों पर बढ़त.

08:09 AM

कर्नाटक: 108 सीटों के रुझान में बीजेपी को 49 और कांग्रेस को 48 सीटों पर बढ़त.

08:05 AM

Karnataka Election Result Live: अगले 5 साल का फैसला आज- बोम्मई

Karnataka Election Live- कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने हुबली में कहा कि कर्नाटक के लिए आज का दिन बड़ा है क्योंकि कर्नाटक की जनता अगले 5 साल का फैसला करेगी. मुझे विश्वास है कि लोगों ने भाजपा को वोट दिया है और मैं लोगों को बहुत शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने के लिए धन्यवाद देता हूं. 

 

08:02 AM

कर्नाटक में 18 सीटों का रुझान, बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर. 

08:00 AM

कर्नाटक चुनावों का पहला रझान, बीजेपी और कांग्रेस 8-8 सीटों पर आगे.

07:59 AM

कर्नाटक में वोटों की गिनती शुरू, थोड़ी देर में आएगा पहला रुझान

07:58 AM

चुनाव से पहले कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने बड़ा बयान दिया है.

07:53 AM

कर्नाटक चुनाव की काउंटिंग से पहले दिल्ली में कांग्रेस दफ्तर में जश्न.

07:49 AM

कर्नाटक में हमें पूर्ण बहुमत मिलेगा, कांग्रेस चुनाव जीतने जा रही है- यतींद्र सिद्धारमैया

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news