Congo forest: आमतौर पर दुनिया की सबसे ऊंची चोटी, समुद्र की सबसे ज्यादा गहराई में पहुंचने की बातें होती हैं. जबकि इस धरती पर एक ऐसा जंगल भी है, जहां अब तक कोई इंसान नहीं पहुंच पाया है.
दुनिया का सबसे बड़ा जंगल अमेजन के जंगल हैं और दूसरे नंबर पर आता है कांगो का वर्षावन. मध्य अफ्रीका के इस जंगल में हमेशा भारी बारिश होती रहती है इसलिए इसे वर्षावन कहते हैं. कांगो का यह जंगल कई जैव विविधताओं से भरा हुआ है. साथ ही इससे जुड़े कई रोचक बातें भी हैं.
दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा जंगल कांगो का वर्षावन 23 लाख वर्ग किलोमीटर से भी ज्यादा क्षेत्र में फैला हुआ है. यह जंगल भी इतना बड़ा है कि यह 6 देशों में फैला हुआ है.
कांगो का जंगल इतना बड़ा है कि इसके कई हिस्सों में आज कोई इंसान नहीं पहुंच पाया है. यह जंगल इतना घना और गहरा है कि इस जंगल में रहने वाले लोग भी इसे पूरा नहीं घूम पाए हैं, लिहाजा किसी बाहरी के यहां तक पहुंचने की बात तो दूर की ही है. साथ ही यह जंगल बेहद खतरनाक भी है. यदि पहुंच जाए तो जिंदा वापस ना आए.
यह जंगल इतना घना है कि कई जगहों पर तो सूर्य की रोशनी भी जमीन तक नहीं पहुंच पाती है. इस जंगल में एक-दो नहीं बल्कि कुल पांच नेशनल पार्क हैं, जिन्हें संयुक्त राष्ट्र द्वारा विश्व धरोहर का दर्जा प्राप्त है.
कांगो के जंगल के बीच से कांगो नदी निकलती है, जिसकी लंबाई करीब 4700 किलोमीटर है. यह अफ्रीका की दूसरी सबसे लंबी नदी है और दुनिया की सबसे गहरी नदी है.
कांगो के जंगलों में 11 हजार से भी अधिक प्रकार के पेड़-पौधे मौजूद हैं. इनमें से करीब 1000 तो ऐसे हैं जो सिर्फ इसी जंगल में उगते हैं. साथ ही यहां 2000 से भी ज्यादा तरह के जीव और 1000 से ज्यादा प्रकार के पक्षी हैं. यहां रहने वाले कुछ जीव तो इतने खतरनाक हैं कि यदि यहां कोई इंसान पहुंच भी जाए तो उसका वापस आना लगभग नामुमकिन है.
यहां तक कहा जाता है कि कांगो के जंगल में डायनासोर भी रहते हैं. कहा जाता है कि धरती पर आज भी यदि कहीं डायनासोर हैं तो वह अफ्रीका के कांगो जंगल में ही हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़