Lalu Yadav: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने हाल ही में इंडिया गठबंधन के नतृत्व को लेकर ममता बनर्जी का समर्थन कर दिया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस पर कांग्रेस की आपत्ति की कोई बात नहीं है. इसी दौरान उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को लेकर भी विवादत बयान दे दिया है.
Trending Photos
Lalu Yadav: हरियाणा के बाद महाराष्ट्र में करारी हार के बाद 'इंडिया' गठबंधन के सहयोगी दलों ने नेतृत्व पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. हाल ही में ममता बनर्जी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि अगर उन्हें 'इंडिया' का नेतृत्व करने का मौका मिलता है तो वो उसे सफलतापूर्व साबित करके दिखाएंगी. इसी कड़ी में अब बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने भी कह दिया है कि ममता के हाथों में नेतृत्व सौंप देना चाहिए. इसके अलावा लालू यादव ने नीतीश कुमार को लेकर भी विवादित बयान दे दिया है.
लालू यादव ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन का नेतृत्व ममता बनर्जी को दे देना चाहिए. जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस को इस पर ऐतराज नहीं होगा? तो लालू यादव ने कहा कि कांग्रेस की आपत्ति का कोई मतलब नहीं है. आरजेडी प्रमुख ने बिहार चुनाव को लेकर कहा कि हम अगले साल यानी 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में बिहार के अंदर सरकार बनाने जा रहे हैं.
#WATCH | Patna: Former Bihar CM and RJD chief Lalu Yadav says, "... Congress's objection means nothing. We will support Mamata... Mamata Banerjee should be given the leadership (of the INDIA Bloc)... We will form the government again in 2025..." pic.twitter.com/lFjXGkKrPm
— ANI (@ANI) December 10, 2024
दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिलाओं से संवाद करने के लिए यात्रा पर निकलने जा रहे हैं. उनके इस कदम पर विपक्षी पार्टियां अलग-अलग तरह से प्रतिक्रियाएं दे रही है. लालू प्रसाद यादव ने कहा कि लालू यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार आंख सेंकने जा रहे हैं. इसके अलावा लालू यादव के बेटे तेजस्वी ने भी इसको लेकर इस यात्रा पर सवाल उठाए हैं. तेजस्वी यादव ने इसे फिजूलखर्ची बताया है.
इसके अलावा शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा,'राहुल गांधी के नेतृत्व पर कोई सवाल नहीं उठा रहा है. वे हम सबके नेता हैं. अगर हमारे कुछ सहयोगी, चाहे वो TMC हो, लालू जी हों, अखिलेश जी हों, INDIA गठबंधन के बारे में उनकी राय अलग है. हम सबने मिलकर INDIA गठबंधन बनाया है. अगर कोई कुछ नया कहना चाहता है और भारत गठबंधन को मजबूत करना चाहता है. तो इस पर विचार किया जाना चाहिए और कांग्रेस को चर्चा में शामिल होकर अपनी बात रखनी चाहिए.'
#WATCH | Delhi: Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut says, "No one is questioning Rahul Gandhi's leadership...he is the leader of all of us...if some of our allies, be it TMC, Lalu ji, Akhilesh ji, have a different opinion about the INDIA alliance...we all have formed the INDIA… pic.twitter.com/teN5tv39hV
— ANI (@ANI) December 10, 2024
बता दें कि हाल ही में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी इंडिया ब्लॉक के नेतृत्व को लेकर कहा था कि वो तैयार हैं. इंडिया ब्लॉक के मौजूदा प्रदर्शन और कामकाज को लेकर असंतोष व्यक्त किया और संकेत दिया कि अगर उन्हें मौका मिला तो वह गठबंधन की कमान संभालेंगी. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ने कहा कि वह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के रूप में अपनी भूमिका जारी रखते हुए विपक्षी मोर्चे को चलाने की दोहरी जिम्मेदारी संभाल सकती हैं.
शुक्रवार को उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा,'मैंने इंडिया ब्लॉक का गठन किया था, अब इसे संभालने का काम मोर्चे का नेतृत्व करने वालों पर है. अगर वे इसे नहीं चला सकते तो मैं क्या कर सकती हूं? मैं बस इतना कहूंगी कि सभी को साथ लेकर चलना होगा.' यह पूछे जाने पर कि वह एक मजबूत भाजपा विरोधी ताकत के रूप में अपनी साख को देखते हुए ब्लॉक की कमान क्यों नहीं संभाल रही हैं, बनर्जी ने कहा,'अगर मौका मिला तो मैं इसके सुचारू संचालन को सुनिश्चित करूंगी. मैं पश्चिम बंगाल से बाहर नहीं जाना चाहती, लेकिन मैं इसे यहीं से चला सकती हूं.'
इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A: Indian National Developmental Inclusive Alliance) विपक्षी दलों का एक नया राजनीतिक गठबंधन है, जिसे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) के खिलाफ संयुक्त रूप से चुनाव लड़ने के लिए बनाया गया है. इसका मकसद चुनावों में भाजपा को चुनौती देना और साझा नीतियों पर आधारित एक वैकल्पिक सरकार का गठन करना है. इस गठबंधन में कांग्रेस, टीएमसी, आम आदमी पार्टी, आरजेडी, समाजवादी पार्टी, डीएमके, शिवेसना (UBT) समेत कई अहम पार्टियां हैं. इस गठन लोकसभा चुनाव 2024 से पहले 18 जुलाई 2023 को किया गया था.