23 साल बाद छोटा राजन को मिली जमानत, उम्रकैद की सजा भी खत्म, जेल से मिलेगी मुक्ति या फंसा है पेंच?
Advertisement
trendingNow12484738

23 साल बाद छोटा राजन को मिली जमानत, उम्रकैद की सजा भी खत्म, जेल से मिलेगी मुक्ति या फंसा है पेंच?

Bombay HC Grants Bail to Gangster Chhota Rajan: बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) ने हत्या के मामले में जेल में बंद गैंगस्टर छोटा राजन (Don Chhota Rajan) को जमानत दे दी है. इसके साथ ही कोर्ट ने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की उम्रकैद की सजा को भी निलंबित कर दिया है. जानें क्या है जया शेट्टी हत्याकांड ( Jaya Shetty Murder Case) जिसमें छोटा राजन को मिली जमानत. 

 

 

23 साल बाद छोटा राजन को मिली जमानत, उम्रकैद की सजा भी खत्म, जेल से मिलेगी मुक्ति या फंसा है पेंच?

Jaya Shetty murder case in 2001: बॉम्बे हाईकोर्ट ने बुधवार को गैंगस्टर छोटा राजन को जमानत दे दी है. 2001 में होटल व्यवसायी जया शेट्टी की हत्या के लिए राजन को दोषी ठहराया गया था. इसी साल 30 मई को एक विशेष मकोका अदालत ने छोटा राजन को अन्य लोगों के साथ दोषी ठहराया और उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी.
जस्टिस रेवती मोहिते डेरे और जस्टिस पृथ्वीराज चव्हाण की खंडपीठ ने आज राजन को जमानत दे दी. इसके साथ ही विशेष मकोका अदालत के फैसले के खिलाफ उनकी अपील पर फैसला होने तक उसकी आजीवन कारावास की सजा को भी निलंबित कर दिया है. 

1 लाख के मुचलके पर जमानत
न्यायमूर्ति रेवती मोहिते डेरे और न्यायमूर्ति पृथ्वीराज चह्वाण की खंडपीठ ने राजन को एक लाख रुपये के मुचलके पर जमानत दी है. इस साल मई में एक विशेष अदालत ने राजन को होटल व्यवसायी की हत्या के मामले में दोषी ठहराया था और उसे उम्रकैद की सजा सुनायी थी. राजन ने सजा के खिलाफ उच्च न्यायालय में एक अपील दाखिल की थी. उसने सजा निलंबित करने और अंतरिम जमानत देने का अनुरोध किया था.

क्या है  जया शेट्टी हत्याकांड
मध्य मुंबई के गामदेवी में ‘गोल्डन क्राउन’ होटल के मालिक जय शेट्टी की चार मई 2001 को होटल की पहली मंजिल पर राजन गिरोह के कथित सदस्यों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जांच से पता चला था कि शेट्टी को छोटा राजन गिरोह के एक सदस्य हेमंत पुजारी से वसूली का फोन आया था और पैसे न देने के कारण उसकी हत्या की गयी थी. वरिष्ठ क्राइम रिपोर्टर जे डे की हत्या के जुर्म में उम्रकैद की सजा काट रहा राजन अभी दिल्ली की तिहाड़ जेल में है.  बहरहाल, राजन अन्य आपराधिक मामले के संबंध में अभी जेल में ही रहेगा.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news