Terror Attack: जवान, जैसे ही आगे बढ़े, उन पर फायरिंग हुई. भीषण गोलीबारी में आतंकवादी मारा गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने ज़ी न्यूज़ से पुष्टि करते हुए कहा, 'इलाके के ऊपरी हिस्सों में नियमित घेराबंदी की जा रही है. दाचीगाम के जंगल और आसपास मजबूत स्थित बनाई गई है, ताकि छिपे आतंकियो को भागने से पहले ढेर किया जा सके'.
Trending Photos
J&K News: जम्मू-कश्मीर में आज सेना के जवानों गगनगीर टनल अटैक में शामिल मास्टरमाइंड और लश्कर के कमांडर को मौत के घाट उतार दिया. सेना को ये बड़ी कामयाबी श्रीनगर के दाचीगाम में रात भर चली मुठभेड़ के बाद मिली. पुलिस अधिकारियों ने आतंकवादी का खात्मा होने की पुष्टि कर दी है. सेना से मिली जानकारी के मुताबिक मारा गया आतंकवादी जेड टनल हमले में 7 मजदूरों की जान लेने वाले दो लोगों में से एक था. ऑपरेशन पूरा होने की पुष्टि सुरक्षा बलों ने कर दी है. इसे एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है.
निर्णायक अभियान में कामयाबी
सेना और सुरक्षाबलों को ये कामयाबी आतंकवाद के खिलाफ एक निर्णायक अभियान में सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात में मिली. बीती रात हुई मुठभेड़ में लश्कर के एक कमांडर को मार गिराया गया. इस आतंकवादी की पहचान जुनैद रमजान भट के रूप में हुई है. एनकाउंटर साइट से एक M4 मेड इन अमेरिका कार्बाइन बरामद हुई है. आतंकवादी जुनैद रमजान भट, लश्कर-ए-तैयबा का एक स्थानीय कमांडर था, 20 अक्टूबर, 2024 को गगनगीर इलाके में सोनमर्ग जेड-टनल में हुए टेरर हमले को लेकर एजेंसियों के राडार पर था.
क्यों है ये बड़ी कामयाबी
गगनगीर टनल अटैक के बाद जम्मू-कश्मीर में काम कर रहे प्रवासियों का पलायन तेज होने की खबरों के बीच सेना ने जनता का मनोबल बनाए रखने के लिए सुरंग हमले के मास्टरमाइंड को निपटा दिया, ताकि लोग चैन की सांस ले सकें. ये लश्कर की ए कैटिगिरी में शामिल था.
हाल ही में इसकी फोटो वायरल हुई थी. जिसमें वो एक झोपड़ी में घुस रहा था. टनल अटैक के बाद से ये लश्कर का कमांडर सुरक्षाबलों की हिट लिस्ट में था. ये कई आतंकी हमलों में शामिल था.
खुफिया इनपुट पर एक्शन
सोमवार की देर शाम शुरू हुई मुठभेड़ को जम्मू-कश्मीर पुलिस सेना और अन्य सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने अंजाम दिया. इलाके में चल रही संदिग्ध आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े सीक्रेट इनपुट के बाद ये ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया गया. अभियान की शुरुआत एक निश्चित इलाके की घेराबंदी करके सर्च ऑपरेशन चलाने के साथ हुई.
#OPDachigam : In the ongoing operation, one #terrorist is killed and has been identified as Junaid Ahmed Bhat ( LeT, Category A). The said terrorist was involved in civilians killing at Gagangir, Ganderbal and several other terror attacks. (1/2) https://t.co/zWXLOAtVb5
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) December 3, 2024
आतंकवादियों पर काल बनकर टूट रही सेना
भारतीय जवान गश्त करते हुए जैसे ही आगे बढ़े, उन पर हैवी फायरिंग की गई. जिसके बाद दोनों तरफ से भारी गोलीबारी हुई. इसी दौरान आतंकवादी मारा गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने ज़ी न्यूज़ से पुष्टि करते हुए कहा, 'इलाके के ऊपरी हिस्सों में नियमित घेराबंदी की जा रही है. जवानों ने दाचीगाम के जंगल और उसके आसपास अपनी मजबूत उपस्थिति बनाए रखी है, ताकि बचे हुए आतंकवादियों को भागने से रोका जा सके.
अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में आतंकवादियों द्वारा सेना पर हमला किए जाने के बाद से ही सुरक्षा बल लगातार आक्रामक मोड में हैं . 1 नवंबर से अब तक कश्मीर घाटी में 9 खूंखार आतंकवादियों को मार गिराया गया. सेना और सुरक्षाबलों ने 17 OGW को गिरफ्तार करते हुए उनके 3 ठिकानों को ध्वस्त किया है. जो एंटी टेररिस्ट ऑपरेशंस के जरिए आतंकवाद को जम्मू-कश्मीर से जड़ से उखाड़ने और आम नागरिकों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में तेजी से चल रहा सेना का 'चाबुक', 33 दिन में ढेर किए 9 आतंकवादी