Live News Updates: लोकसभा में नेता विपक्ष सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस नेताओं का काफिला वापस दिल्ली लौट गया है. वे हिंसा प्रभावित संभल जा रहे थे, लेकिन गाजिपुर बॉर्डर पर उन्हें रोक दिया गया था. उधर महाराष्ट्र में विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के लिए देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुहर लग गई है.
Trending Photos
4 दिसंबर 2024 | देश-दुनिया की तमाम खबरों के लिए ब्लॉग |
महाराष्ट्र में तमाम सस्पेंस और सीएम पद की दौड़ को लेकर चल रही उठापटक के बाद आखिरकार बीजेपी ने महाराष्ट्र में सीएम नाम का ऐलान कर दिया है. महाराष्ट्र बीजेपी विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुहर लगी है. बैठक में निर्मला सीतारमण और विजय रूपाणी भी केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद रहे. विधायक दल की बैठक से पहले ही बीजेपी विधायकों ने कहा था कि सभी विधायकों का समर्थन देवेंद्र फडणवीस के साथ है. दूसरी तरफ संभल हिंसा पर घमासान जारी है, लेकिन लोकसभा में नेता विपक्ष सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस नेताओं का काफिला वापस दिल्ली लौट गया है. वे हिंसा प्रभावित संभल जा रहे थे, लेकिन गाजिपुर बॉर्डर पर उन्हें रोक दिया गया था. संसद के शीतकालीन सत्र का आज आठवां दिन है, संसद में भी निगाहें बनी रहेंगी. आप इस लाइव ब्लॉग के साथ जुड़े रहिए..