अंदर गर्मी..बाहर हवा, तो क्या दिसंबर में भी नहीं पड़ेगी कड़ाके की ठंड? आखिर मौसम विभाग ने क्या कहा
Advertisement
trendingNow12542817

अंदर गर्मी..बाहर हवा, तो क्या दिसंबर में भी नहीं पड़ेगी कड़ाके की ठंड? आखिर मौसम विभाग ने क्या कहा

India winter: लोगों के लिए सर्दियों का यह अलग अनुभव थोड़ा अजीब हो सकता है, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार यह सब जलवायु परिवर्तन और मौसमी उतार-चढ़ाव का परिणाम है. आने वाले दिनों में ठंड की स्थिति कैसी रहेगी, इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी. (Photo: AI)

अंदर गर्मी..बाहर हवा, तो क्या दिसंबर में भी नहीं पड़ेगी कड़ाके की ठंड? आखिर मौसम विभाग ने क्या कहा

December weather India: सर्दियों का मौसम आते ही गर्म कपड़े अलाव और सुबह की ठंडी हवाओं का जिक्र होना लाज़िमी है. लेकिन इस बार मौसम ने कुछ अलग ही करवट ली है. दिसंबर के तीन दिन बीत चुके हैं, लेकिन कड़ाके की सर्दी का असर अब तक महसूस नहीं हुआ है. दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में लोग अब भी दिन में हल्की गर्मी का अनुभव कर रहे हैं. सुबह-शाम हल्की ठंड का एहसास तो है, लेकिन घरों के अंदर गर्मी अब भी बनी हुई है. आखिर सर्दी की स्थिति क्या रहने वाली है. मौसम विभाग का क्या कहना है.. ये जान लीजिए.

नवंबर बना दूसरा सबसे गर्म महीना
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, इस साल का नवंबर 1901 के बाद दूसरा सबसे गर्म नवंबर रहा. इस दौरान औसत अधिकतम तापमान 29.37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.623 डिग्री अधिक है. यही रुझान दिसंबर में भी जारी रहने की उम्मीद है.

इस बार कम पड़ेगी सर्दी?
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि दिसंबर 2024 से फरवरी 2025 के बीच देश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा. IMD के महानिदेशक ने कहा कि शीतलहर वाले दिनों की संख्या भी इस साल सामान्य से कम रहने की संभावना है. आमतौर पर, सर्दियों में पांच से छह शीतलहर वाले दिन होते हैं, लेकिन इस साल यह संख्या घटकर दो से चार दिन रह सकती है.

ला नीना की गैरमौजूदगी और पश्चिमी विक्षोभ
इस बार ला नीना का असर नहीं होने से ठंड कम पड़ने की संभावना है. इसके अलावा, पश्चिमी विक्षोभ की अनुपस्थिति ने नवंबर को असामान्य रूप से गर्म बना दिया. उत्तर भारत के कई हिस्सों, खासकर दिल्ली-एनसीआर में, लोगों को कड़ाके की सर्दी का इंतजार है.

राज्यों का हाल
बिहार में हल्का कोहरा छाया हुआ है, लेकिन दिन का तापमान सामान्य से ऊपर है. यूपी के कई जिलों में हालांकि ठंड बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं, और कुछ हिस्सों में कड़ाके की ठंड का अलर्ट भी जारी किया गया है. झारखंड में भी कोहरे और ठंड की स्थिति बनी हुई है. वहीं, दक्षिण भारत के राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक के कई हिस्सों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

क्या कहते हैं विशेषज्ञ?
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, इस बार ठंड का सीजन अपेक्षाकृत हल्का रहने वाला है. हालांकि, क्षेत्रीय परिस्थितियों के आधार पर उत्तर भारत में हल्की ठंड बनी रहेगी, लेकिन कड़ाके की सर्दी के लिए अभी इंतजार करना होगा.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news