Indonesia President: इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो ने अपने सम्मान में आयोजित भोज में कहा कि मेरा DNA इंडियन है. मैं यहां आकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं.
Trending Photos
Indonesia President: इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो भारत देश की जमकर तारीफ कर रहे हैं. उनके सम्मान में आयोजित भोज में बोलते हुए उन्होंने कहा कि मेरा डीएनए इंडियन है. उनकी इस बात वहां मौजूद राष्ट्रपति, पीएम मोदी सहित तमाम नेताओं ने चेहरे पर प्रसन्नता आ गई. इसके अलावा उन्होंने कहा कि मैं यहां आकर काफी ज्यादा गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं.
उन्होंने कहा कि भारतीय डीएनए की बात उन्हें DNA टेस्ट के बाद पता चली. इसके अलावा उन्होंने अपनी स्पीच में संस्कृत भाषा का भी जिक्र किया और कहा कि भारत और इंडोनेशिया के बीच सभ्यतागत संबंध हैं. हमारी भाषा का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा संस्कृत से आता है. कई इंडोनेशियाई नाम संस्कृत में हैं. हमारे दैनिक जीवन में प्राचीन भारतीय सभ्यता का प्रभाव बहुत मजबूत है और उनकी भारत यात्रा सफल रही हम भारत के साथ रणनीतिक और व्यापक साझेदारी को गति देना चाहते हैं. मैं यहां कुछ दिनों के लिए आया हूं. इसके लिए मैं दिल से पीएम मोदी का शुक्रगुजार हूं. अपनी स्पीच के अंतिम समय में उन्होंने बोलते हुए कहा कि भारत और इंडोनेशिया एक अच्छे दोस्त और पार्टनर है.
Indonesia President Subianto says he has Indian DNA, something he discovered after his DNA test. Speaking at Banquet hosted in his honor.
Vdo ctsy: Rashtrapati Bhavan pic.twitter.com/A9yfJ8RT2D
— Sidhant Sibal (@sidhant) January 26, 2025
सम्मान भोज
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो के सम्मान में भोज का आयोजन किया गया. जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पीएम नरेंद्र मोदी सहित कई नेता मौजूद रहे.
भारत का है एहसान
इससे पहले उन्होंने कहा था कि इंडोनेशिया की आजादी के संघर्ष के लिए भारत ने मजबूती साथ उनके देश का साथ दिया था. इस दौरान भारत ने मेडिकल, आर्थिक सपोर्ट भी किया. दोनों देशों में एक मजबूत दोस्ती है. इसके लिए उन्होंने भारत का एहसान भी जताया और कहा कि मैं भारत की खुशहाली और सफलता के लिए प्रार्थना करता हूं. पहली राजकीय यात्रा में मुझे दिए गए सम्मान के लिए अपनी सर्वोच्च कृतज्ञता दोहराना चाहता हूं. साथ ही ये बताया कि पहली बार इंडोनेशिया की सैन्य टुकड़ी ने देश से बाहर परेड में हिस्सा लिया.