India China Border: ये इलाका हमारा है! देपसांग में फिर गूंजने लगी भारतीय सैनिकों के बूटों की आवाज, सहमा चीन
Advertisement
trendingNow12500811

India China Border: ये इलाका हमारा है! देपसांग में फिर गूंजने लगी भारतीय सैनिकों के बूटों की आवाज, सहमा चीन

India China Border News: भारत और चीन के बीच बॉर्डर पर डिसएंगेजमेंट की प्रक्रिया पिछले सप्ताह पूरी हो चुकी है. देपसांग में भारतीय सेना ने गश्त भी शुरू कर दी है.

India China Border: ये इलाका हमारा है! देपसांग में फिर गूंजने लगी भारतीय सैनिकों के बूटों की आवाज, सहमा चीन

Indian Army News: भारतीय सेना ने सोमवार को पूर्वी लद्दाख के देपसांग क्षेत्र में गश्त वाले स्थानों में से एक स्थान पर सफलतापूर्वक गश्त की. कुछ दिन पहले ही भारतीय और चीनी सैनिकों ने पूर्वी लद्दाख के गतिरोध वाले दो स्थानों-डेमचोक और देपसांग से सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया पूरी की थी. डेमचोक में गश्त सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के एक दिन बाद शुक्रवार को शुरू हुई.

देपसांग में भारतीय सेना ने शुरू की पैट्रोलिंग

लेह स्थित फायर एंड फ्यूरी कोर ने X पर पोस्ट किया, 'भारतीय और चीनी पक्षों के बीच देपसांग और डेमचोक में गश्त फिर से शुरू करने और सैनिकों की वापसी के लिए सहमति बनने के बाद, आज देपसांग में गश्ती स्थलों में से एक पर भारतीय सेना ने सफलतापूर्वक गश्त की. यह वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर शांति और सौहार्द बनाए रखने की दिशा में एक और सकारात्मक कदम है.'

यह तुरंत पता नहीं चल पाया है कि सैनिकों ने किस स्थल पर गश्त की. सरकार ने शनिवार को कहा था कि भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख में दूसरे टकराव स्थल देपसांग में सत्यापन गश्त शुरू कर दी है.

LAC पर चार साल बाद शांति की आहट

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा था कि सैनिकों को पीछे हटाने पर चीन के साथ समझौते के बाद डेमचोक और देपसांग में पारस्परिक सहमति वाली शर्तों पर सत्यापन गश्त शुरू कर दी गई है.

पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर सैनिकों को पीछे हटाने और गश्त करने पर सहमति बनी, जो चार साल से जारी गतिरोध को समाप्त करने की दिशा में एक बड़ी सफलता है. जून 2020 में गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई भीषण झड़प के बाद दोनों देशों के संबंधों में गिरावट आई थी. (भाषा)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news