AQI in My Area: दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद में क्या है प्रदूषण का हाल? चेक कीजिए कितना है AQI
Advertisement
trendingNow12500770

AQI in My Area: दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद में क्या है प्रदूषण का हाल? चेक कीजिए कितना है AQI

Delhi-NCR Pollution: प्रदूषण की वजह से लोगों को आंखों में जलन के साथ सांस लेने में दिक्कत होने लगी है, क्योंकि दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में एक्यूआई (AQI) लगातार 400 के पार बना हुआ है.

AQI in My Area: दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद में क्या है प्रदूषण का हाल? चेक कीजिए कितना है AQI

AQI in Delhi-NCR: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी वायु प्रदूषण का सितम लगातार जारी है. दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में जहरीली धुंध ने मुसीबत बढ़ा दी है और हालात चिंताजनक हो गए हैं. प्रदूषण की वजह से लोगों को आंखों में जलन के साथ सांस लेने में दिक्कत होने लगी है. दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण लगातार 'गंभीर' स्तर पर बना हुआ है और कई जगहों पर एक्यूआई (AQI) तो 400 के पार चला गया है. दिवाली के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण के स्तर में जबरदस्त बढ़ोतरी का संज्ञान लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जाहिर की. कोर्ट ने दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस आयुक्त से सोमवार को यह जानना चाहा कि शहर में पटाखों पर लगे प्रतिबंध को लागू करने के लिए क्या कदम उठाए गए.

दिल्ली का औसत एक्यूआई 385

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के शाम 4 बजे के बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार को लगातार दूसरे दिन 'बहुत खराब' श्रेणी के उच्च स्तर पर रही. इस दौरान सुबह के समय आसमान में धुंध छाई रही और औसतन 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक 381 रहा. आंकड़ों के अनुसार, शाम तक AQI में बढ़ोतरी जारी रही और रात 10 बजे यह 387 हो गया. सीपीसीबी के अनुसार, मंगलवार (5 नवंबर) सुबह 6 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई 385 दर्ज किया गया.

दिल्ली के किस इलाके में कितना एक्यूआई?

DPCC के अनुसार, आज (5 नवंबर) सुबह दिल्ली का ओवरऑल एक्यूआई 385 दर्ज किया गया है. दिल्ली के अलीपुर में एक्यूआई 393, आनंद विहार में एक्यूआई 457, अशोक विहार में एक्यूआई 419, बवाना में एक्यूआई 414, बुराड़ी में एक्यूआई 378, चांदनी चौक में एक्यूआई 313, सीआरआरआई मथुरा रोड में एक्यूआई 365 और करणी सिंह शूटिंग रेंज में एक्यूआई 390 दर्ज किया गया.

एनसीआर के किस इलाके में कितना प्रदूषण?

aqi.in के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली का औसत एक्यूआई मंगलवार (5 नवंबर) सुबह 6 बजे 394 दर्ज किया गया. दिल्ली के बाद सबसे ज्यादा प्रदूषण हरियाणा के सोनीपत में हैं, जहां एक्यूआई 373 दर्ज किया गया है. इसके अलावा रोहतक में एक्यूआई 337, हिसारमें एक्यूआई 334, गाजियाबाद में 329, नोएडामें एक्यूआई 316 और फरिदाबादमें एक्यूआई 312 है. इसके अलावा गुरुग्राम में एक्यूआई 295 दर्ज किया गया है.

कब कितना खतरनाक होता है प्रदूषण का स्तर

अगर वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई (AQI) शून्य से 50 के बीच रहे तो हवा को 'अच्छा' माना जाता है और अगर यह 51 से ज्यादा हो जाए और 100 से कम रहे तो 'संतोषजनक' माना जाता है. एक्यूआई 101 से 200 के बीच रहे तो 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news