किसानों पर आज फिर बोले उपराष्ट्रपति, कहा- घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें, पढ़िए आंदोलन के बड़े अपडेट्स
Advertisement
trendingNow12543191

किसानों पर आज फिर बोले उपराष्ट्रपति, कहा- घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें, पढ़िए आंदोलन के बड़े अपडेट्स

Jagdeep Dhankhar: एक बार किसान आंदोलन शुरू हो गया है. इसको लेकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से सवाल किया था कि किसानों से किए वादों का क्या हुआ? इसके अलावा बुधवार को राज्यसभा में एक बार फिर उन्होंने कहा कि घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें. 

किसानों पर आज फिर बोले उपराष्ट्रपति, कहा- घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें, पढ़िए आंदोलन के बड़े अपडेट्स

Jagdeep Dhankhar: ग्रेटर नोएडा में होने वाली महापंचायत के लिए किसानों का जमावड़ा शुरू हो चुका है. विरोध प्रदर्शन स्थल पर टेंट लगाकर तैयारी पूरी कर ली गई है. नोएडा में किसानों की गिरफ्तारी के बाद भारतीय किसान यूनियन ने महापंचायत बुलाई थी. दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भी किसानों की मांगों पर गौर के लिए पांच सदस्यीय कमेटी बनाई है. इसके अलावा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी किसान आंदोलन पर सख्त रुख अपनाया हुआ है. आज उन्होंने राज्यसबा में विपक्ष को लताड़ते हुए कहा कि किसानों को लेकर घड़ियाली आंसू ना बहाएं. 

उपराष्ट्रपति और राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने कहा,'नारेबाजी या मगरमच्छ के आंसू बहाने से किसानों को कोई फायदा नहीं होगा. आप सिर्फ मुद्दे का राजनीतिकरण कर रहे हैं और हल नहीं चाहते. किसान आपकी अंतिम प्राथमिकता है.' इससे पहले उन्होंने इससे पहले उपराष्ट्रपति ने एक प्रोग्राम में संबोधित करते हुए कहा,'कृषि मंत्री जी एक एक पल आपका भारी है. मेरा आपसे आग्रह है, भारत के सिद्धांत के तहत दूसरे पद विराजमान व्यक्ति आपसे अनुरोध कर रहा है. कृप्या करके मुझे बताइए क्या किसान से वादा किया गया था और किया हुआ वादा क्यों नहीं निभाया गया.' जगदीप धनखड़ यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा,'किसानों से किया गया वादा निभाने के लिए हम क्या कर रहे हैं. पिछले साल भी आंदोलन था और इस वर्ष भी आंदोलन है. काल चक्र घूम रहा है और हम कुछ कर नहीं रहे हैं.'

5 मंडलों की महापंचायत

महापंचायत में पांच मंडल सहारनपुर, मेरठ, अलीगढ़, मुरादाबाद , आगरा के हजारों की तादाद में किसान शामिल होंगे. मुजफ्फरनगर के सिसौली गांव में हुई पंचायत में इसका फैसला भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने लिया. इसके बाद राकेश टिकैत ने नोएडा के किसानों के संगठनों से फोन पर बातचीत की. बताया गया कि किसान यमुना एक्सप्रेस वे से होते हुए ग्रेटर नोएडा आएंगे. दरअसल मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के 10 संगठनों ने दिल्ली कूच का ऐलान किया था.

योगी सरकार ने बनाई कमेटी

इसके अलावा उत्तर प्रदेश सरकार ने भी प्रदर्शनकारी किसानों की शिकायतों का हल करने के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया है और एक महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट देने को कहा है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आंदोलनरत किसानों की समस्याओं के हल के लिए औद्योगिक विकास विभाग के सचिव अभिषेक प्रकाश ने पांच सदस्यी समिति गठित करने का आदेश जारी किया. जारी निर्देश के मुताबिक कमेटी को भूमि अधिग्रहण और मुआवजा विवादों के संबंध में किसानों की तरफ से की गई शिकायतों की जांच करने का काम सौंपा गया है.

किसानों को किया गया गिरफ्तार

सोमवार को बड़ी संख्या में किसानों ने दिल्ली कूच की शुरुआत की. शाम को प्राधिकरण अधिकारियों के आश्वासन के बाद किसानों ने 7 दिन का समय दिया और नोएडा के राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल पर आंदोलन को शिफ्ट कर दिया. मंगलवार को नाटकीय ढंग से पुलिस ने दलित प्रेरणा स्थल आने वाले किसानों को रोक दिया साथ ही कई किसानों को थानों में बंद किया तो कुछ को हाउस अरेस्ट किया. इसके बाद भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में किसानों को राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल से गिरफ्तार किया गया. इस दौरान किसानों को बसों में भरकर पहले पुलिस लाइन फिर लुक्सर जेल भेज दिया गया.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news