Weather Update: कहीं बारिश का शिकार तो नहीं हो जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह? मौसम विभाग ने दिया ये बड़ा अपडेट, जानें अपने शहर का हाल
Advertisement
trendingNow11537585

Weather Update: कहीं बारिश का शिकार तो नहीं हो जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह? मौसम विभाग ने दिया ये बड़ा अपडेट, जानें अपने शहर का हाल

Weather Forecast: एक नए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पूरे उत्तरी भारत में बादल छाए हुए हैं और अगले हफ्ते मध्यम स्तर की बारिश की संभावना जताई जा रही है. तो क्या गणतंत्र दिवस समारोह पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है. इस मुद्दे पर मौसम विभाग ने बड़ा अपडेट जारी किया है. 

Weather Update: कहीं बारिश का शिकार तो नहीं हो जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह? मौसम विभाग ने दिया ये बड़ा अपडेट, जानें अपने शहर का हाल

21 January 2023 Weather Update: उत्तरी भारत में इन दिनों एक और पश्चिमी विक्षोभ की एंट्री से लोगों को गलन वाली ठंड से फिलहाल राहत मिल गई है. मौसम विभाग कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से ऊंचे पहाड़ी इलाकों से बर्फीली हवाओं का मैदानी इलाकों की ओर बहना रुक गया है, जिसके चलते इन इलाकों में मौसम का पारा भी थोड़ा ऊपर उठा है. विभाग ने 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस पर मौसम को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है. आइए जानते हैं कि मौसम कैसा रहने वाला है. 

26 जनवरी को ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग (Weather Update) के मुताबिक अगले हफ्ते दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में हल्की से मध्यम स्तर की बरसात होने की संभावना है. इसके साथ ही दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी यूपी में ठंडी हवाएं भी चल सकती हैं. अनुमानों के मुताबिक बारिश का यह दौर 24 से जनवरी तक चलेगा. दिल्ली-एनसीआर, चंडीगढ़ और हरियाणा के कई इलाकों में 23 जनवरी को हल्की बारिश होने की संभावना है. इसका मतलब ये है कि इस बार 26 जनवरी पर भी बादलों का साया रह सकता है. 

पहाड़ी इलाकों में हो सकती है बर्फबारी

IMD के अनुसार, 20 जनवरी की रात से लेकर 26 जनवरी तक यह पश्चिमी विक्षोभ (Weather Update) एक्टिव रहेगा. इसका असर मैदानी इलाकों के साथ ही ऊंचे पहाड़ी इलाकों में भी देखने को मिल सकता है. अनुमान है कि 20 से 22 जनवरी तक लद्दाख, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी या मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. वहीं 23 से 26 जनवरी के बीच इस तरह की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी. 

बढ़ेगा दिन-रात का अधिकतम तापमान

मौसम विभाग (Weather Update) ने बताया कि शनिवार यानी 21 जनवरी को लोगों को ठंड से राहत रहेगी और मौसम भी साफ मिलेगा. धूप खिली रहने की वजह से दिन का अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. मौसम में ठंड का अहसास तो रहेगा लेकिन ठिठुरन नहीं होगी, जिससे लोगों को काफी राहत महसूस होगी. 

(पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news