Weather News: पूरा उत्तर भारत और पूर्वी भारत का एक बड़ा हिस्सा शीत लहर (Cold wave) की चपेट में हैं, जम्मू-कश्मीर तो पहले से भारी बर्फबारी के चलते हाड़कंपाने वाली ठंड है. इस बीच पंजाब में कुछ जगह तापमान जीरो डिग्री पहुंच गया है. वहीं झारखंड जैसे राज्यों में न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट आई है.
Trending Photos
Delhi NCR Weather today 18 December : उत्तर भारत और पूर्वी भारत में शीतलहर (Coldwaves) की वजह से भीषण ठंड का प्रकोप जारी है. कश्मीर के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से कई डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया. झारखंड के कांके टाउन में न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. मौसम विभाग (IMD) के अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर में मंगलवार को न्यूनतम तापमान शून्य से 5.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. ठंड के कारण शहर के कई हिस्सों और घाटी में कुछ जगहों पर जलापूर्ति पाइप लाइन जम गई हैं.
दिल्ली-एनसीआर समेत समूचा उत्तर भारत ठंड की चपेट में हैं. पंजाब, हरियाणा, बिहार और झारखंड में भी कुछ जगहों पर न्यूनतम तापमान तेजी से गिरा है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, अगले कुछ दिन स्थिति ऐसी ही रहने के आसार हैं.
कश्मीर में तो पहले से माइनस में है पारा, अब पंजाब में हुआ जीरो डिग्री
दिल्ली-एनसीआर में 18 दिसंबर यानी बुधवार को घना कोहरा छाने का पूर्वानुमान लगाया गया है. दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक गिर सकता है. अगले कुछ दिन एनसीआर में ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है. गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से चार डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 6.8 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. पंपोर के बाहरी इलाके में स्थित कोनीबाल घाटी में सबसे ठंडा दिन रहा और यहां तापमान शून्य से 8.5 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा.
ये भी पढ़े- कश्मीर में भारी बर्फबारी, जम गया द्रंग वाटरफाल, सैलानी बोले- 'जन्नत'; Nice Pic
वहीं काजीगुंड में तापमान शून्य से छह डिग्री सेल्सियस नीचे, कुपवाड़ा में शून्य से 5.6 डिग्री सेल्सियस नीचे और कोकेरनाग में शून्य से 5.7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज हुआ. दिल्ली का तापमान लगातार गिर रहा है. हालांकि दिन में धूप निकलने से काफी राहत है. इस बीच पंजाब के फरीदकोट में पारा जीरो डिग्री पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें- बरेली नाथ नगरी या आला हजरत नगर? त्रिशूल लगाने के बाद अब ऐसे हैं हालात
देश के मौसम का हाल- कई जगह रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने 26 दिसंबर तक मौसम मुख्यतः शुष्क रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है और 21 से 22 दिसंबर की मध्य रात्रि को घाटी के ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना है. हिमाचल प्रदेश में स्थानीय मौसम कार्यालय ने मंगलवार को अगले दो दिनों के लिए चार जिलों के निचले पहाड़ी और मैदानी इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर शीतलहर की स्थिति के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और मंडी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर शीतलहर जारी रहने की संभावना है.
दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 2.2 डिग्री कम था, जबकि अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा.
पंजाब में फरीदकोट के बाद अमृतसर सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि लुधियाना और पटियाला दोनों में न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. झारखंड में मंगलवार को अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया, जिसमें कांके 2.5 डिग्री सेल्सियस के साथ राज्य में सबसे ठंडा रहा. (इनपुट: भाषा)