Delhi CM Rekha Gupta Biography: शालीमार बाग विधानसभा सीट से पहली बार भाजपा की विधायक बनीं रेखा गुप्ता को अब दिल्ली का नया मुख्यमंत्री बनाया गया है. उनकी पहचान वैश्य समुदाय से है. रेखा गुप्ता का मुख्यमंत्री बनना दिल्ली की राजनीति में एक नया मोड़ है.
Rekha Gupta Political Career: रेखा गुप्ता ने एबीवीपी से अपनी राजनीति की शुरुआत की. सीएम रेखा पेशे से वकील हैं और इससे पहले वह 2 बार की पार्षद रह चुकी हैं. अब वह दिल्ली चुनाव में शालीमार बाग से पहली विधायक बनी हैं. यह उनके लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, क्योंकि वह सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित और आतिशी के बाद दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं.
Rekha Gupta Family: रेखा गुप्ता मूल रूप से हरियाणा के जींद की रहने वाली हैं, लेकिन उनके परिवार ने दो साल की उम्र में दिल्ली का रुख किया. रेखा के पति मनीष गुप्ता एक कारोबारी हैं. वह निकुंज एंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर हैं. इसके अलावा वह लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में भी काम करते हैं. वहीं रेखा गुप्ता के दो बच्चे हैं. बेटी का नाम हर्षिता और बेटे का नाम निकुंज है.
Rekha Gupta Networth: रेखा गुप्ता की संपत्ति का ब्योरा विधानसभा चुनाव के नामांकन के दौरान उनके द्वारा भरे गए हलफनामे से ली गई है. जिसमें रेखा गुप्ता की संपत्ति कुल संपत्ति 5.31 करोड़ (5 करोड़+) है. वहीं रेखा गुप्ता पर लोन व अन्य देनदारियां 1.20 करोड़ (1 करोड़+) है.
Rekha Gupta Annual Income: रेखा गुप्ता की वार्षिक आय में लगातार वृद्धि देखी जा रही है. 2023-24 में उनकी आय 6.92 लाख रही, वहीं 2022-23 4.87 लाख से रही. 2021-22 में उनकी आय 6.51 लाख थी, जबकि 2020-21 में यह 6.07 लाख रही. 2019-20 में रेखा की आय 5.89 लाख थी. इस तरह से पिछले पांच वर्षों में उनकी आय में वृद्धि हुई है.
Rekha Gupta's Husband Annual Income: रेखा गुप्ता के पति मनीष गुप्ता की वार्षिक आय 2023-24 में 97.33 लाख, 2022-23: 64.56 लाख (~65 लाख) और 2021-22: 23.13 लाख रही है. यह ब्योरा भी उनके द्वारा नामांकन के दौरान भरे गए हलफनामे के तहत है.