Noida Flower Show 2025: नोएडा में 4 दिन के लिए लगने वाला है फ्लावर शो, जानें डेट और टाइमिंग
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2650368

Noida Flower Show 2025: नोएडा में 4 दिन के लिए लगने वाला है फ्लावर शो, जानें डेट और टाइमिंग

नोएडा के शिवालिक पार्क में 20 से 23 फरवरी तक फ्लावर शो का आयोजन होने जा रहा है. इस बार की थीम 'डिमोर फोटिका' रखी गई है. इस शो में 100 प्रजातियों के फूलों का प्रदर्शन किया जाएगा, जिसके लिए करीब ढाई लाख गमले लगाए गए हैं.

Noida Flower Show 2025: नोएडा में 4 दिन के लिए लगने वाला है फ्लावर शो, जानें डेट और टाइमिंग

Noida News: नोएडा के शिवालिक पार्क में 20 से 23 फरवरी तक फ्लावर शो का आयोजन होने जा रहा है. इस बार की थीम 'डिमोर फोटिका' रखी गई है. इस शो में 100 प्रजातियों के फूलों का प्रदर्शन किया जाएगा, जिसके लिए करीब ढाई लाख गमले लगाए गए हैं. इस आयोजन का उद्देश्य न केवल फूलों की सुंदरता को प्रदर्शित करना है, बल्कि पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी फैलाना है.  

फ्लावर शो में 10 से ज्यादा राज्यों के राजकीय पुष्प
इस फ्लावर शो में 10 से ज्यादा राज्यों के राजकीय पुष्प भी शामिल किए गए हैं. अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी वंदना त्रिपाठी ने बताया कि बनारस के काशी विश्वनाथ मंदिर से लेकर महाकुंभ तक के दृश्य पुष्पों के माध्यम से प्रदर्शित किए जाएंगे. इस बार बुजुर्गों के लिए पार्किंग से ई-कार्ट की सुविधा भी उपलब्ध होगी. 

कहां होगा फ्लावर शो 
फ्लावर शो में विशेष बच्चों के लिए प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी. यह आयोजन नोएडा के सेक्टर-33 स्थित शिवालिक पार्क में होगा, जहां मंच तैयार किया जा रहा है. इस मंच पर स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे.   

ये भी पढ़ें: South India Tour: महाशिवरात्रि पर करें दक्षिण भारत के प्रसिद्ध भगवान शिव के मंदिरों के दर्शन, IRCTC लाया सस्ता टूर पैकेज

कवि सम्मेलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम
शो में शाम को कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सरकारी संस्थानों के अलावा प्राइवेट फर्म भी हिस्सा लेंगी. इसके लिए लैंडस्केप बनाने का काम भी शुरू कर दिया गया है. लोगों की सुविधा के लिए करीब 4 हजार वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी. सुरक्षा के लिए यहां सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे.  

फ्लावर शो में खास चीजें
इस फ्लावर शो में 35 फीट ऊंचा काशी विश्वनाथ मंदिर और त्रिवेणी संगम की थीम पर 8 फीट का अमृत कलश बनाया जाएगा. उद्घाटन के दिन बैगपाइपर बैंड का प्रस्तुतीकरण होगा. इसके अलावा 10 फीट चौड़ा और 12 फीट ऊंचा पुष्प द्वार, 10 फीट के कप और केतली का निर्माण भी किया जाएगा.  

फ्लावर शो में कार्यक्रम की टाइमलाइन
फ्लावर शो के दौरान 20 फरवरी को स्कूली बच्चों द्वारा नृत्य, 21 फरवरी को फ्यूजन बैंड, 22 फरवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम और विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा. 23 फरवरी को लेजर शो और कवि सम्मेलन होगा. इस शो में 40 से ज्यादा स्टॉल लगाए जाएंगे, जिसमें नैनीताल और भीमताल से लाए गए फूलों का प्रदर्शन होगा. कुल मिलाकर 350 लोगों का रजिस्ट्रेशन होने की उम्मीद है.