क्या केजरीवाल के 'शीशमहल' में रहेंगे बीजेपी के मुख्यमंत्री? नाम के ऐलान से पहले हो गया खुलासा
Advertisement
trendingNow12638660

क्या केजरीवाल के 'शीशमहल' में रहेंगे बीजेपी के मुख्यमंत्री? नाम के ऐलान से पहले हो गया खुलासा

Delhi Election 2025 Result:  दिल्ली में भाजपा के सत्ता में लौटने के बाद से शीशमहल की काफी चर्चा होने लगी है. अब सवाल ये है कि क्या दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री शीशमहल में रहेगा या नहीं? 

क्या केजरीवाल के 'शीशमहल' में रहेंगे बीजेपी के मुख्यमंत्री? नाम के ऐलान से पहले हो गया खुलासा

BJP New Delhi CM: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 27 साल बाद सत्ता में वापसी की है. वहीं इस चुनाव में जीत की हैट्रिक करने वाले अरविंद केजरीवाल को मुंह की खानी पड़ी है. चुनाव जीतने के बाद किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर खूर्ब चर्चा होती है. वहीं दिल्ली में सीएम के चेहरे की चर्चा के साथ ही 'शीशमहल' को लेकर भी काफी सुगबुगाहट है. शीशमहल से हमारा तात्पर्य दिल्ली का मुख्यमंत्री आवास है. 

ये भी पढ़ें- Delhi Election 2025 Result: पर्दे के पीछे से कर दिया 'खेला', BJP की 'सीक्रेट टीम' जिसने AAP के गढ़ में लहराया भगवा

दिल्ली का 'शीशमहल' 
भाजपा ने इस बार के दिल्ली विधानसभा चुनाव में शीशमहल को लेकर पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को जमकर घेरा था. मुख्यमंत्री रहने के दौरान अरविंद केजरीवाल यहां रहते थे और अपने कार्यकाल में उन्होंने सीएम आवास के रेनोवेशन पर करोड़ों खर्च भी किए. इसके बाद से ही भाजपा ने सीएम आवास को शीशमहल नाम दिया था. खैर अब दिल्ली में भाजपा सत्ता में आ चुकी है तो ऐसे में क्या दिल्ली का मुख्यमंत्री भी इस 'शीशमहल' में रहेगा? 

शीशमहल' में रहेगा दिल्ली का अगला CM? 
शीशमहल को लेकर भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का कहना है कि बीजेपी का अगला मुख्यमंत्री शीशमहल पर नहीं रहेगा. वहीं नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल को हराने वाले भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने भी शीशमहल में किसी क न रहने की बात कही है. इसको लेकर उन्होंने एक मीडिया हाउस से बातचीत में कहा,' महल कोई मुख्यमंत्री नहीं दुबई का शेख ही रह सकता है. मुख्यमंत्री के लिए इतने बड़े महल की कोई जरूरत नहीं होती है. मैं पार्टी से कहुंगा कि जो भी सीएम बने वह शीशमहल में न रहे. उसे दर्शनीय स्थल, गेस्ट हाउस या कुछ और बनाया जाए. अभी इस पर कुछ नहीं कह सकता.' 

ये भी पढ़ें- Delhi Election 2025 Result: हम तो डूबे सनम तुम्हें भी... दिल्ली की वो 13 सीटें जहां AAP के लिए कांग्रेस बनी 'विलेन'

शीशमहल में खर्च किए करोड़ों 
बता दें कि दिल्ली का मुख्यमंत्री आवास यानी 'शीशमहल' सिविल लाइंस के 6 प्लैगस्टाफ रोड में स्थित है. CAG की एक रिपोर्ट के मुताबिक केजरीवाल ने इस बंग्ले के रेनोवेशन में कुल 33 करोड़ रुपये खर्च किए. भाजपा ने भी साल 2023 में शीशमहल के पर्दों, कालीन और बाथरूम में लगे नल की की कीमत बताकर AAP पर निशाना साधा था. इसके लिए भाजपा ने AAP पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था. भाजपा का कहना था कि दिल्ली सरकार ने जनता के पैसों का गलत इस्तेमाल किया है. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news