Advertisement
trendingPhotos2638740
photoDetails1hindi

इस हसीना ने लगा दी थी हिट फिल्मों की लाइन, 12 साल छोटे हीरो से रचाई शादी, अब तलाक के बाद 2 बच्चों संग जी रहीं सिंगल लाइफ

Guess This Bollywood Top Actress: बॉलीवुड की गलियों में ऐसे कई किस्से हैं, जिनसे बाहरी दुनिया आज भी अनजान है. जब वो किस्से वक्त के साथ खुलते हैं तो हर किसी को हैरान कर देते हैं. खैर आज हम जिस एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं. एक जमाना था जब उनकी गिनती इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में होती थी. इन एक्ट्रेस के नाम कई हिट फिल्में देने का रिकॉर्ड है. हालांकि, करियर के पीक पर इन्होंने शादी करने का फैसला लिया था, जो आगे चलकर इनके लिए काफी दुखद साबित हुआ. 

दशकों तक किया इंडस्ट्री पर राज

1/6
दशकों तक किया इंडस्ट्री पर राज

आज हम आपको जिस एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं उसने अपनी पहली ही फिल्म से ऐसी पहचान बना ली थी कि डायरेक्टर्स उनके साथ काम करने लिए बेताब हो उठे थे. उन्होंने अपने करियर में कई फिल्में देने का रिकॉर्ड बनाया है. आज भले ही वो इंडस्ट्री से गायब सी हो चुकी हैं, लेकिन आज भी उनकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई. आज भी उनकी फिल्में और गाने फैंस के दिलों में बसे हुए हैं. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री पर दशकों तक राज किया है. 

कौन हैं ये बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस?

2/6
कौन हैं ये बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस?

जी हां, आपने सही समझा हम यहां अपने जमना की खूबसूरत अदाकारा अमृता सिंह की बात कर रहे हैं, जो अपना 67वां जन्मदिन मना रही हैं. उनका जन्म 9 फरवरी, 1957 को एक सिख परिवार में हुआ था. उनके पिता शिविंदर सिंह सेना में अधिकारी थे, जबकि मां रुखसाना सुल्ताना सामाजिक कार्यकर्ता थीं. अमृता ने 1983 में फिल्म 'बेताब' से बॉलीवुड में डेब्यू किया, जिसमें उनके साथ सनी देओल थे. ये फिल्म सुपरहिट रही और अमृता का नाम इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हो गया. 

अमृता सिंह का फिल्मी करियर

3/6
अमृता सिंह का फिल्मी करियर

उन्होंने अपने करियर में 60 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है, जिसमें 'मर्द', 'साहेब', 'राजू बन गया जेंटलमैन', 'चमेली की शादी', 'नाम', 'आइना' और 'सूर्यवंशी' जैसी हिट फिल्मों के नाम शामिल है. हालांकि, अब अमृता फिल्मी दुनिया से दूरी बना चुकी हैं और कम ही फिल्मों में नजर आती हैं, लेकिन फिर भी उनके फैंस उनको बेहद प्यार करते हैं और उनकी पुरानी फिल्मों को देखना भी पसंद करते हैं. अमृता सिंह अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों रहीं. 

12 साल छोटे एक्टर से रचाई थी शादी

4/6
12 साल छोटे एक्टर से रचाई थी शादी

1991 में अमृता सिंह जब अपने करियर की पीक पर थी तब उनको खुद से 12 साल छोटे सैफ अली खान से प्यार हो गया था. उस वक्त सैफ कोई बड़े स्टार नहीं थे. इंडस्ट्री में खुद को बनाने के कोशिश कर रहे थे. उस तीन महीने के अंदर दोनों के बीच इतना प्यार हो गया था कि दोनों घर वालों के खिलाफ जाकर गुपचुप शादी कर ली थी. दोनों की पहली मुलाकात फिल्म 'दिल्लगी' के सेट पर हुई थी, जहां से उनकी दोस्ती हुई. सैफ को अमृता पहली नजर में ही भा गई थीं. शादी के बाद दोनों के दो बच्चे हुए. 

शादी के 13 साल बाद हुआ तलाक

5/6
शादी के 13 साल बाद हुआ तलाक

सारा अली खान और इब्राहिम अली खान. सैफ ने एक इंटरव्यू में बताया था कि पहली बार जब उन्होंने अमृता को बिना मेकअप के देखा, तो वे उनको बेहद अच्छी लगीं. शादी के बाद दोनों की जिंदगी काफी खुशहाल रही. दोनों अपने बच्चों के साथ खुश थे. अमृता ने शादी के बाद फिल्मों से दूरी बना ली और परिवार को संभालने लगी थीं. हालांकि, समय के साथ दोनों के रिश्ते में तनाव बढ़ने लगा, जिससे उनके बीच दूरियां आने लगीं. शादी के 13 साल बाद 2004 में सैफ और अमृता का तलाक हो गया. 

आज भी बरकरार है वही स्टारडम

6/6
आज भी बरकरार है वही स्टारडम

तलाक के बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए. सारा और इब्राहिम की परवरिश अमृता सिंह ने अकेले की. तलाक के बाद सैफ की जिंदगी में करीना कपूर आईं और दोनों ने 2012 में शादी कर ली. इस शादी से उन्हें दो बेटे, तैमूर अली खान और जेह अली खान हुए. आज भले ही अमृता फिल्मों में कम दिखती हों, लेकिन उनका स्टारडम बरकरार है. उनकी बेटी सारा अली खान बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं, जबकि बेटा इब्राहिम भी जल्द ही अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़