Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर कांग्रेस कमेटी ने केंद्र सरकार पर प्रदेश में बढ़ती आतंकवादी घटनाओं को रोकने में असफल होने का आरोप लगाया है.
Trending Photos
Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर कांग्रेस कमेटी ने केंद्र सरकार पर प्रदेश में बढ़ती आतंकवादी घटनाओं को रोकने में असफल होने का आरोप लगाया है. कांग्रेस का कहना है कि जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा मिलने के बाद भी आतंकवाद पर काबू नहीं पाया जा सका है. कांग्रेस ने इस मुद्दे पर भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना की है.
मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने का आरोप
कांग्रेस ने भाजपा पर जम्मू-कश्मीर के असल मुद्दों जैसे आतंकवाद, बेरोजगारी, निर्वाचित सरकार को सशक्त बनाना और राज्य का दर्जा बहाल करने से ध्यान भटकाने का आरोप लगाया है. कांग्रेस का कहना है कि भाजपा इन प्रमुख समस्याओं पर ठोस कदम उठाने के बजाय लोगों का ध्यान दूसरी बातों की ओर मोड़ रही है.
बढ़ती आतंकवादी घटनाओं पर चिंता
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रविंदर शर्मा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जो चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि भाजपा के केंद्र में आने के बाद और जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बावजूद आतंकवाद को नियंत्रित नहीं किया जा सका है.
ग्राम रक्षा गार्ड की हत्या की निंदा
रविंदर शर्मा ने किश्तवाड़ में हुए हालिया हमले की कड़ी निंदा की, जिसमें दो ग्राम रक्षा गार्डों की हत्या कर दी गई. उन्होंने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए केंद्र सरकार की आतंकवाद पर लगाम लगाने में नाकामी पर सवाल उठाए. कांग्रेस का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की आवश्यकता है.
सुरक्षा चिंताओं पर सरकार की लापरवाही
कांग्रेस ने भाजपा नेताओं पर आरोप लगाया कि वे सुरक्षा चिंताओं का समाधान करने के बजाय विधानसभा में ध्यान भटकाने वाली रणनीतियों पर जोर दे रहे हैं. कांग्रेस के अनुसार, सुरक्षा की अनदेखी करना प्रदेश की शांति और विकास के लिए गंभीर खतरा है.
राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग
कांग्रेस ने एक बार फिर से जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग की है. पार्टी का कहना है कि राज्य का दर्जा बहाल करने से प्रदेश में स्थिरता और शांति आएगी, और लोगों की समस्याओं का सही समाधान हो सकेगा. कांग्रेस ने भाजपा सरकार से तुरंत ठोस कदम उठाने की अपील की है.