Chhattisgarh News: जिंदा चूजा निगलने वाले शख्स की दम घुटने से मौत, सही-सलामत बच गया मुर्गी का बच्चा
Advertisement
trendingNow12562435

Chhattisgarh News: जिंदा चूजा निगलने वाले शख्स की दम घुटने से मौत, सही-सलामत बच गया मुर्गी का बच्चा

Man Dies After Swallowing Live Chick: छत्तीसगढ़ से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. संदिग्ध तांत्रिक क्रिया में, एक व्यक्ति ने जिंदा चूजे को निगल लिया. उसकी मौत हो गई जबकि चूजा सही-सलामत बच गया.

Chhattisgarh News: जिंदा चूजा निगलने वाले शख्स की दम घुटने से मौत, सही-सलामत बच गया मुर्गी का बच्चा

Chhattisgarh News in Hindi: छत्तीसगढ़ से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. एक 35 वर्षीय व्यक्ति की जिंदा चूजा निगलने के बाद मौत हो गई. अजीब बात यह कि मुर्गी का बच्चा जिंदा बच गया. अंबिकापुर के एक गांव की इस घटना ने मेडिकल एक्सपर्ट को भी चौंका दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अटॉप्सी करने वाले डॉक्टर संटू बाग ने कहा, '15,000 से ज्यादा पोस्ट-मॉर्टम कर चुका है, मैंने अपने पूरे करियर में ऐसा केस पहली बार देखा है. नतीजों ने हम सबको चौंका दिया.' गांववालों ने इसे तंत्र-मंत्र का वाकया करार दिया है.

मृतक की पहचान छिंदकालो गांव के आनंद यादव के रूप में हुई है. उसे घर में बेहोशी की हालत में अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. परिजनों के मुताबिक, नहाने के कुछ देर बाद ही आनंद को चक्कर आया और वह बेहोश हो गया. 

जिंदा चूजा क्यों निगला?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गांववालों ने आनंद की इस हरकत के पीछे तंत्र-मंत्र को वजह बताया. वह कथित तौर पर बांझपन जूझ रहा था और पास के ही एक तांत्रिक के संपर्क में था. कुछ लोगों ने अंदाजा लगाया कि जिंदा चूजे को निगलना शायद पिता बनने की ख्वाहिश को पूरा करने के लिए किसी अनुष्ठान का हिस्सा था.

यह भी पढ़ें: ये है दुनिया का सबसे रहस्यमय होटल, जिसमें आजतक कोई नहीं रुक पाया!

अटॉप्सी के दौरान, डॉक्टरों को आनंद के शरीर के भीतर से जिंदा चूजा मिला. डॉ. बाग ने कहा कि 20 सेमी लंबा चूजा इस तरह फंसा हुआ था कि आनंद की सांस की नली और फूड पैसेज, दोनों ब्लॉक हो गए थे, जिससे उसकी दम घुटने से मौत हो गई. पुलिस घटना की संदिग्ध परिस्थितियों की जांच कर रही है.

तमाम खबरों पर नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Hindi News Today और पाएं Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी. देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और रहें अपडेटेड!

Trending news