CM Yogi on Priyanka Gandhi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को विधानसभा में बोलते हुए कहा कि कांग्रेस नेत्री फिलिस्तीन का बैग लेकर चल रही हैं और हम यूपी के लड़कों को इजरायल भेज रहे हैं. वो हर महीने अपने घर डेढ़ लाख रुपये भेजते हैं.
Trending Photos
CM Yogi on Priyanka Gandhi: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी को सोमवार को संसद में 'फिलिस्तीन' वाला बैग लेकर पहुंचीं थी. उनके कंधे पर टंगे बड़े से बैग पर 'फिलिस्तीन' लिखा हुआ था. हालांकि सत्ता पक्ष ने उनके इस कदम मुस्लिम वोटों के लिए तुष्टिकरण करार दिया था. साथ ही कुछ नेताओं ने तो गांधी परिवार की मानसिकता पर सवाल खड़ा करते हुए कह दिया था कि गांधी परिवार के तीनों सदस्यों की मानसिकता विदेशी सोच, विदेशी मुखौटे को दर्शाती है. इसी कड़ी में अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान भी आ गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नेत्री फिलिस्तीन का बैग लेकर चल रही हैं और हम उत्तर प्रदेश लड़कों को इजरायल भेज रहे हैं.
उत्तर प्रदेश विधानसभा में बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि हमारे पास इजरायल के राजदूत आए थे और उनका कहना है कि हमें उत्तर प्रदेश और लड़कों की जरूरत है, क्योंकि उत्तर प्रदेश के लड़के अच्छा काम कर रहे हैं. सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश लगभग 5600 से ज्यादा नौजवान इजरायल गए हैं, निर्माण कार्य करने के लिए. उन्होंने बताया कि इन सभी नौजवानों को रहना, खाना फ्री मिल रहा है. साथ ही डेढ़ लाख रुपये अतरिक्त मिल रहे हैं. सीएम योगी ने बताया कि इन नौजवानों की पूरी सुरक्षा की गारंटी भी है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के नौजवान के स्किल की ताकत को दुनिया मान रही है.
Watch: During the second day of the 2024 Winter Session of the Uttar Pradesh Vidhan Sabha, Chief Minister Yogi Adityanath says, "Yesterday, a Congress leader was roaming around the Parliament with a Palestine bag, while we are sending UP's youth to Israel. Till now, nearly 5,600… pic.twitter.com/luFx4KrcWE
— IANS (@ians_india) December 17, 2024
प्रियंका गांधी को संसद में फिलिस्तीन का बैग लेकर जाते हुए देखे जाने के बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा,'अब मैं क्या कपड़े पहनूंगी, यह कौन तय करेगा? यह तो आम पितृसत्ता है कि आप तय करते हैं कि महिलाएं क्या पहनें. मैं ऐसा नहीं मानती. मैं वही पहनूंगी जो मैं चाहती हूं' बैग को उठाते हुए उन्होंने कहा,'मैंने कई बार कहा है कि इस बारे में मेरी क्या मान्यताएं हैं. अगर आप मेरा ट्विटर हैंडल देखें तो मेरी सभी टिप्पणियां वहां हैं.'