बजट पेश होने के बाद व‍ित्‍त मंत्री की सीट पर पहुंचे PM मोदी, संसद में जोड़े हाथ
Advertisement
trendingNow12627477

बजट पेश होने के बाद व‍ित्‍त मंत्री की सीट पर पहुंचे PM मोदी, संसद में जोड़े हाथ

Budget 2025: बजट पेश होने के बाद एक वीडियो काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है. जिसमें देखा जा रहा है कि पीएम मोदी वित्त मंत्री का अभिवादन उनकी सीट की तरफ जाकर कर रहे हैं. 

बजट पेश होने के बाद व‍ित्‍त मंत्री की सीट पर पहुंचे PM मोदी, संसद में जोड़े हाथ

Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 2025- 26 का बजट पेश किया. इस बजट में वित्त मंत्री ने हर विभाग का ख्याल रखा. बजट पेश करने के बाद एक ऐसा वाकया हुआ जिसने हर किसी की निगाहों को अपनी तरफ खींच लिया. बजट पेश करने के बाद कैबिनेट के साथी उन्हें बधाई दे रहे थे. इसी दौरान पीएम मोदी भी वहां पहुंच गए और उन्होंने वित्त मंत्री का हाथ जोड़कर अभिवादन किया. ये वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा है. 

बजट पेश करने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सबसे पहले उनसे हाथ मिलाया, इसके बाद  मनोहर लाल खट्टर ने हाथ मिलाया. इसके अलावा कैबिनेट के अन्य मंत्रियों ने हाथ जोड़कर अभिवादन किया. जैसे ही सीतारमण ने अपने पार्टी सदस्यों के इशारों का जवाब दिया, प्रधानमंत्री मोदी अपनी सीट से उठे और उनकी ओर बढ़े. एक वीडियो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निर्मला सीतारमण और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा सहित अन्य मंत्रियों से बात कर रहे हैं.

 

पीएम ने बजट को लेकर कहा कि “आज भारत की विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. यह बजट 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं को दर्शाता है और हर नागरिक के सपनों को पूरा करता है. हमने युवाओं के लिए कई क्षेत्र खोले हैं और आम नागरिक विकसित भारत के मिशन को आगे बढ़ाएगा. उन्होंने मध्यम वर्ग तक पहुंचने की कोशिश की, जिसके बारे में माना जाता है कि वह बढ़ती लागत और महंगाई के कारण भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से दूर चला गया है.

उन्होंने कहा, ''आमतौर पर बजट का फोकस इस बात पर होता है कि सरकारी खजाना कैसे भरा जाएगा लेकिन यह बजट बिल्कुल इसके उलट है. यह बजट नागरिकों की जेब कैसे भरेगा, उनकी बचत कैसे बढ़ाएगा और वे विकास के भागीदार कैसे बनेंगे. यह बजट इसके लिए बहुत मजबूत आधार तैयार करता है. बजट में रोजगार पैदा करने वाले सभी क्षेत्रों को प्राथमिकता दी गई है. रोजगार एक प्रमुख चिंता है. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news