Mine Blast at LOC: जम्मू के नौशेरा में LOC के पास माइन ब्लास्ट, 6 जवान जख्मी
Advertisement
trendingNow12600936

Mine Blast at LOC: जम्मू के नौशेरा में LOC के पास माइन ब्लास्ट, 6 जवान जख्मी

Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में मंगलवार को एक दर्दनाक घटना पेश आई है. यहां रूटीन गश्त कर रही जवानों की एक टीम माइन ब्लास्ट का शिकार हो गई. इसमें कई जवानों के जख्मी होने की बात कही जा रही है. हालांकि उनकी हालत स्थिर है और अस्पताल में इलाज चल रहा है. 

Mine Blast at LOC: जम्मू के नौशेरा में LOC के पास माइन ब्लास्ट, 6 जवान जख्मी

Mine Blast at LOC: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में नौशेरा सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (थधण) के पास मंगलवार को माइन विस्फोट में कम से कम 3 सेना के जवान घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक गोरखा राइफल्स के जवानों की एक टुकड़ी सुबह करीब 10.45 बजे राजौरी में खंबा किले के पास नियमित गश्त कर रही थी, तभी दुर्घटनावश विस्फोट हो गया. घायल जवानों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी हालत स्थिर है और उन्हें मामूली चोटें आई हैं.

बताया जा रहा है कि यह विस्फोट भवानी सेक्टर के मकरी इलाके में हुआ. भारतीय सेना के अधिकारियों ने न्यूज एजेंसी को बताया कि घुसपैठ रोधी बाधा प्रणाली के तहत LOC के पास अग्रिम इलाकों में बारूदी सुरंगें बिछी हुई हैं, जो कभी-कभी बारिश की वजह से बह जाती हैं और नतीजे में इस तरह की दुर्घटनाएं होती हैं.

रक्षा मंत्री जम्मू-कश्मीर के अखनूर में मौजूद हैं. इस मौके पर उन्होंने पाकिस्तान पर हमला बोला और भारत के लिए PoK की अहमियत बयान की. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के प्रधानमंत्री चौधरी अनवारुल हक की भारत पर की गई टिप्पणी को लेकर जवाबी हमला बोलते हुए कहा कि पीओके के बिना जम्मू कश्मीर अधूरा है. साथ ही कहा कि पाकिस्तान जम्मू कश्मीर को अस्थिर करने की कोशिशें कर रहा है. हालांकि उसे कामयाबी नहीं मिलेगी. इसम मौके पर राजनाथ सिंह यह भी कहा कि पाकिस्तान PoK में जो आतंकवाद की फैक्ट्रियां चला रहा है उसे भी बंद करे. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news