नेपाल से आकर हाथियों का झुंड VTR से सटे कई गांवों में मचा रहे तांडव, दहशत में लोग
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2473480

नेपाल से आकर हाथियों का झुंड VTR से सटे कई गांवों में मचा रहे तांडव, दहशत में लोग

Valmiki Tiger Reserve News: इंडो नेपाल बॉर्डर पर वाल्मीकिनगर में जंगली हाथियों के उत्पात से ग्रामीण दहशत में हैं. नेपाल से आए हाथियों का झुंड आए दिन उत्पात मचा रहा है.
धान और केले की फसल पर धावा नेपाली हाथी बोल रहे. लोगों ने आग और लुकार जलाकर हाथियों को भगाया.

नेपाल से आए हाथियों ने वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के कई गांवों में मचाई तबाही

Valmiki Tiger Reserve: बगहा में नेपाल से आए हाथियों का झुंड आए दिन वाल्मीकिनगर बॉर्डर के इलाकों में उत्पात मचा रहे है. परेशानी की बात यह है कि नेपाली हाथी प्रतिदिन अपना ठिकाना बदल रहे है. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (VTR) से सटे कई गांव में लगातार इन नेपाली हाथियों नें जमकर तांडव किया. जिससे लोगों का भारी नुकसान हुआ है, क्योंकि किसानों के धान और केले के फसल पर हाथी धावा बोल रहे है. हालांकि गांव के लोगों ने आग और लुकार जलाकर हाथियों को भगाने की कोशिश की. रातभर ग्रामीण जंगली हाथियों की निगरानी में जग रहे हैं. 

सूचना पर वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व के वन विभाग की टीम फुट प्रिंट की सहायता से हाथियों की मॉनिटरिंग कर रही है. दावा किया जा रहा है कि हाथियों का झुंड नेपाल की ओर भाग रहा है. दरअसल, भतुजला और चकरसन स्थित VTR के डिवीजन 1 में शिकारी वास कॉरिडोर,माड़ी कॉरिडोर ये दो जगह हैं. जहां गंडक नदी, VTR जंगल के खुली सीमाओं के बीच नेपाली हाथियों को वीटीआर का इलाका खूब भा रहा है. 

यह भी पढ़ें:खेसारी लाल यादव और कनिष्का के बीच आ गया 'साड़ी के प्लेट', सॉन्ग बवाल है!

वन विभाग इसे सामान्य घटना मान रहा है, लेकिन ग्रामीणों में जान माल की नुकसान को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है, क्योंकि इन नेपाली हाथियों के झुंड में एक सनकी हाथी भी शामिल है. जो कभी भी जानलेवा साबित हो सकता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व प्रशासन कों समय रहते नेपाल के चित्तवन माड़ी नेशनल पार्क की सीमाओं पर बैरिकेडिंग जैसे बचाव के काम करने की जरूरत है. 

रिपोर्ट: इमरान अजीज

यह भी पढ़ें:पवन सिंह आखिर किससे मांग रहे 'मेहरी के सुख नाही देबू'? जानिए

Trending news