Jharkhand News: रांची के नगड़ी में हुए डबस मर्डर मामले में सेना के जवान सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों युवकों की हत्या जमीन विवाद मामले में की गई थी.
Trending Photos
रांची: झारखंड की राजधानी रांची में मंगलवार रात दो युवकों की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने सेना के एक जवान सहित कम से कम चार लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पूछताछ में अपराध स्वीकार कर लिया है. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि दोनों युवकों की हत्या जमीन विवाद में हुई थी. इस मामले में कुछ अन्य अपराधियों की संलिप्तता की बात सामने आ रही है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र के कतरपा गांव में बुधराम मुंडा और मनोज कच्छप की हत्या बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर कर दी थी. दोनों मंगलवार की शाम सरस्वती पूजा के विसर्जन जुलूस के बाद घर लौट रहे थे. तभी अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर गांव के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे. उन्होंने देखा कि बुधराम मुंडा और मनोज कच्छप जमीन पर तड़प रहे हैं उन्हें रांची स्थित रिम्स लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.
दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजा थे. इस वारदात को लेकर बुधवार को ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा था. उन्होंने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रांची-गुमला हाईवे को करीब पांच घंटे तक जाम रखा था. बाद में पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के हस्तक्षेप पर देर शाम जाम हटाया गया था.
ये भी पढ़ें- Jharkhand News: झारखंड में बढ़ रहे गुलियन बैरे सिंड्रोम के मामले, एक और मरीज मिला
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बुधराम मुंडा का गांव में जमीन खरीद को लेकर कुछ लोगों के साथ विवाद हुआ था. वह बाहरी लोगों के गांव में जमीन खरीदने का विरोध कर रहा था. इसी विवाद में उसे गोली मारी गई थी. मनोज कच्छप ने हमलावरों को देख लिया था, इसलिए उसे भी गोली मार दी गई थी. गोली चलाने वालों में सेना का एक जवान भी शामिल था. वह बुधराम मुंडा का रिश्तेदार बताया जाता है.
इनपुट- आईएएनएस
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!