Bagaha Sahil Murder Case: न्याय की मांग को लेकर परिजनों ने डीएम से की मुलाकात, जांच में जुटी फॉरेंसिक टीम
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2647892

Bagaha Sahil Murder Case: न्याय की मांग को लेकर परिजनों ने डीएम से की मुलाकात, जांच में जुटी फॉरेंसिक टीम

Bagaha Sahil Murder Case: बगहा में 8 वर्षीय साहिल की संदिग्ध मौत के मामले में परिजनों ने डीएम से मुलाकात की. डीएम ने एसपी को जांच में तेजी लाने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

Bagaha Sahil Murder Case Family met DM demanding justice forensic team engaged in investigation

पश्चिम चंपारण जिले के बगहा से एक बार फिर चर्चित साहिल हत्याकांड सुर्खियों में है. मृतक के परिजनों ने न्याय की मांग को लेकर जिलाधिकारी (DM) दिनेश कुमार राय से मुलाकात की. डीएम ने मामले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज को जांच तेज करने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि जब तक जांच पूरी नहीं होती, किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी, लेकिन जांच के बाद सच्चाई सामने जरूर आएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

9 जनवरी को संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी साहिल की मौत
यह घटना 9 जनवरी की है, जब चौतरवा थाना क्षेत्र स्थित आरसी इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 2 में पढ़ने वाले 8 वर्षीय छात्र साहिल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. स्कूल प्रबंधन की ओर से कहा गया कि खेल के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराने के कारण बच्चा घायल हुआ और बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. लेकिन साहिल के परिजनों का दावा है कि उसके शरीर पर चोट और जख्म के कई निशान थे, जिससे यह मामला संदेहास्पद लग रहा है.

स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप
परिजनों ने स्कूल प्रबंधक, संचालक और उनके बेटे को नामजद करते हुए आरोप लगाया कि साहिल की हत्या मारपीट कर की गई है. घटना के दिन स्कूल संचालक का बेटा आत्मा यादव घायल साहिल को अस्पताल लेकर पहुंचा था, लेकिन उस पर बच्चे को देर से अस्पताल लाने और समय पर इलाज नहीं कराने का आरोप लगाया गया. गुस्साए लोगों ने आत्मा यादव को पुलिस को सौंप दिया, लेकिन स्कूल संचालक और प्रिंसिपल अभी भी फरार हैं, जिसकी गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों में आक्रोश है.

कैंडल मार्च निकालकर लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन
साहिल की मौत से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने बगहा में कैंडल मार्च निकालकर स्थानीय पुलिस से न्याय की गुहार लगाई. लेकिन पुलिस की धीमी कार्रवाई और आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से लोगों का सब्र जवाब देने लगा. इसी कारण दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने डीएम से मिलकर मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की.

पुलिस और फॉरेंसिक टीम कर रही जांच
घटना की गंभीरता को देखते हुए डीएम ने एसपी को जांच में तेजी लाने और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, एसपी सुशांत कुमार सरोज और एसडीपीओ कुमार देवेंद्र ने फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) टीम के साथ घटना स्थल पर जाकर जांच शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बावजूद परिजन अब भी मौत के पीछे साजिश की आशंका जता रहे हैं.

डीएम ने दिलाया न्याय का भरोसा
पश्चिम चंपारण के जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने परिजनों को भरोसा दिलाया है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी. डीएम ने कहा कि यह मामला बेहद दुखद और संवेदनशील है और पुलिस को जल्द जांच पूरी करने का निर्देश दिया गया है. डीएम के आश्वासन से परिजनों को न्याय की उम्मीद जगी है.

यह भी पढ़ें- दरभंगा में स्कॉर्पियो ने दो लोगों को कुचला, हादसे की खबर सुनकर ड्राइवर के भाई की मौत

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news