Ara Junction: प्रयागराज महाकुंभ समाप्त होने का समय जैसे-जैसे पास आ रहा है, प्रयागराज जाने वाले लोगों की भीड़ रेलवे स्टेशन पर वैसे ही उमड़ती नजर आ रही है. ऐसी स्थिति को देखते हुए आरा रेलवे स्टेशन पर रेल पुलिस के साथ-साथ जिला प्रशासन ने भी अब कमान थाम लिया है.
Trending Photos
Ara Junction: आरा: महाकुंभ प्रयागराज जाने को लेकर जहां एक तरफ भोजपुर जिले में दानापुर रेल मंडल के आरा रेलवे स्टेशन पर रेल पुलिस के साथ-साथ जिला प्रशासन ने भी अब कमान थाम लिया है. वहीं, दूसरी ओर रेलवे स्टेशन पर लोगों की भीड़ भी थमने का नाम नहीं ले रही है. कल देर रात ज़ी मीडिया की टीम ने जब आरा रेलवे स्टेशन का जायजा लिया, तो यह नजारा देखने लायक था. हर कोई ट्रेन में चढ़ने के लिए कोई कसर छोड़ना नहीं चाह रहा था. यहां तक की यात्री जो आरा उतरने वाले थे, वह भी बड़ी मुश्किल से ट्रेन से स्टेशन पर उतर पा रहे थे. आलम यह था कि भीड़ एसी बोगी में भी चढ़ने को आतुर थी और लोग एसी बोगी को निशाना बना रहे थे. वहीं, इस भीड़ को देख पुलिस प्रशासन भी मूकदर्शक बना दिखाई दिया. लगातार बढ़ रहे भीड़ को देखकर भोजपुर जिला प्रशासन ने आज रेलवे स्टेशन पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था में ले लिया है.
ये भी पढ़ें: 'पहले पैसे दो फिर होगी डिलीवरी', जमुई के इस अस्पताल का ये डॉक्टर निकला हैवान!
प्रशासन की लोगों से अपील
भोजपुर जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया और भोजपुर पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने कई वरीय अधिकारियों के साथ आरा रेलवे स्टेशन का जायजा लिया और प्रयागराज जा रहे यात्रियों के सुरक्षा के लिए कई दिशा निर्देश भी दिए हैं. जिला प्रशासन ने अपील किया है कि लोग धैर्य रखें और आराम से प्रयागराज जाने के लिए ट्रेन का सफर अच्छे से करें. ताकि किसी को कोई परेशानी नहीं हो.
ये भी पढ़ें: खेलो को प्रमोट कर रहे CM नीतीश,अधिकारी लगा रहे पलीता, वर्ल्ड चैंपियन की स्थिति दयनीय
वहीं, आगामी भीड़ को देखते हुए भोजपुर पुलिस और जिला प्रशासन ने आरा के रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में पुलिस बल और दंड अधिकारियों की तैनाती की है, ताकि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं घटे. मगर यह सारे दावे तब फेल होते नजर आ रहे हैं जब रात में यात्रियों की भीड़ बढ़ जा रही है. स्टेशन पर भीड़ थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब देखना अहम होगा कि इस तरह की भीड़ कब थमेगी.
इनपुट - मनीष सिंह
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!