Bhojpuri song: क्षरा सिंह ने भी बंगाली लड़कियों पर गाना गाया है, फेरा में बा बंगलिनिया. ऐसे बहुत सारे भोजपुरी गाने बंगाली लड़कियों पर गाए हैं. नालंदा में गुलशन नाम के युवक ने स्टेज पर चढ़कर आर्केस्ट्रा डांसर की मांग में सिंदूर भर दिया था.
Trending Photos
Bhojpuri News: बिहार में एक ऐसी घटना घटी, जिसके बाद पूरे देश में इसकी चर्चा होने लगी. सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई. जमीन से लेकर आसमान तक इस घटना पर बात होने लगी. आपको भी शायद ये मामला पता हो. अगर नहीं पता तो कोई बात नहीं हम सारी जानकारी इस ऑर्टिकल में बता देंगे. मगर, भोजपुरी म्यूजिक जगत में बंगाली लड़कियों पर जो गाने बने हैं, उसके बारे में कुछ हद तक जान लेना भी जरुरी हो जाता है, क्योंकि मनीष कश्यप ने भी इस घटना को लेकर बंगाली वाला एंगल जोड़ दिया है. चलिए सबकुछ जान लेते हैं.
विवाद का ये है पूरा मामला
दरअसल, नालंदा में गुलशन नाम के युवक ने स्टेज पर चढ़कर आर्केस्ट्रा डांसर की मांग में सिंदूर भर दिया था. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. वहीं, अब इस मामले में यूट्यूबर मनीष कश्यप ने भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने आर्केस्ट्रा डांसर पारो आरती को बांग्लादेशी बता दिया. मनीष कश्यप ने कहा कि बंगाली लड़की को किसी ना किसी को पकड़ना होता है. अब इसी बयान को लेकर विवाद हो रहा है. खैर, हम भोजपुरी में बंगाली लड़कियों पर बने कुछ गानों के बारे में यहां जानते हैं.
भोजपुरी में बंगाली लड़कियों पर बने कई गाने
आप सभी को लोगों को याद होगा कि पवन सिंह का लोकसभा टिकट बीजेपी ने आसनसोल से इसलिए काट दिया था, क्योंकि उनके बंगाली लड़कियों पर गाए गानों का विरोध होने लगा था. पवन सिंह ने बहुत सारे गाने बंगाली लड़कियों पर गाए हैं. जैसे- जनी जा कमाए कलकतिया राजा, मार ली सवतिया मतीया राजा. एक और गाना है. बंगाल से लियायेम सवतीन. ये भी पवन सिंह का ही गाया गया गाना है. बंगाल के पानी, कवन खास चीज बाटे बंगालिनिया में. ऐसे कई और भी गाने हैं, जिसे पवन सिंह ने गाया है.
यह भी पढ़ें:'मेरी लिए भी लड़का खोज दीजिए', आस्था सिंह से शिल्पी राघवानी की गुहार,जीजा जी को भी..
खेसारी लाल यादव भी बंगाली लड़कियों पर गाना गाने में पीछे नहीं हैं. बंगलिनिया, लोक बंधु तीन दिन. वहीं, अक्षरा सिंह ने भी बंगाली लड़कियों पर गाना गाया है, फेरा में बा बंगलिनिया. ऐसे बहुत सारे भोजपुरी गाने बंगाली लड़कियों पर गाए हैं. जैसे-जाए ना देब बंगाल में, बंगाल में सवतीया बसेला, जदुआ मारे बंगलिनिया. बहुत लंबी लिस्ट है गानों की.
यह भी पढ़ें:भोजपुरी एक्ट्रेस आस्था सिंह ने चुन लिया शादी का रास्ता, ये शख्स बना हमसफर
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!