Khushboo Pande Profile: खुशबू पांडे पर पिछले साल जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना में भड़काऊ भाषण देने मामले में एक FIR दर्ज हुई थी. इसमें हिंदू शेरनी का जिक्र किया गया था. इस वजह से वह हिंदू शेरनी के नाम से प्रचलित हो गईं.
Trending Photos
Khushboo Pande Profile: जमुई के झाझा थाना इलाके के बलियाडीह गांव में हुई सांप्रदायिक हिंसा मामले में पुलिस ने अबतक 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में हिंदू शेरनी के नाम से विख्यात खुशबू पांडे को भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि देर रात सूचना मिलने पर पुलिस मलयपुर थाना इलाके में खुशबू के घर पर पहुंचकर उनको और उनके पिता को हिरासत में लिया था. इसके बाद खुशबू पांडे सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं. लोग उनके बारे में जानना चाहते हैं. खुशबू पांडे की अगर बात की जाए तो जमुई जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र के बस्ती पर की रहने वाली वाली हैं. हिंदू शेरनी के नाम से प्रसिद्ध खुशबू पांडेय इनके पिता अशोक पांडे पत्नेश्वर धाम मंदिर में पुजारी का काम करते हैं, जबकि खुशबू के भाई राजा पांडेय जमुई सिविल कोर्ट में वकील हैं.
खुशबू की प्रारंभिक पढ़ाई-लिखाई मलयपुर कामिनी विद्यालय से हुई है, जबकि ग्रेजुएशन बोकारो से किया है. वहीं ग्रेजुएशन करने के बाद खुशबू यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली चली गई थीं. जहां पर प्राइवेट कोचिंग संस्थान में एडमिशन लेने के बाद दिल्ली में ही रहने लगीं और इस दौरान दिल्ली के कनॉट प्लेस में डिबेट में इन्होंने भाग लिया. हिंदुत्व को लेकर बातों को रखा तब से मीडिया में सुर्खियां बनने लगीं और लोग उन्हें पहचानने लगे. जबकि स्कूलिंग के दौरान वे कई बार कराटे चैंपियन भी रह चुकी हैं. पिछले साल जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना में भड़काऊ भाषण देने मामले में इसके ऊपर FIR भी दर्ज हुई थी. उस FIR में हिंदू शेरनी का चर्चा किया गया था. इस वजह से यह हिंदू शेरनी के नाम से प्रचलित हो गईं.
ये भी पढ़ें- क्या हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए परमिशन की जरूरत है? जमुई हिंसा पर सियासत शुरू
अब खुशबू पांडे की गिरफ्तारी से परिवार के लोग दुखी हैं. हालांकि, हिंदुत्व के नाम पर बेटी की गिरफ्तारी से गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. अब आपको पूरा मामला भी बता देते हैं. दरअसल, 16 फरवरी को जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र के बलियाडीह गांव में हिंदू स्वाभिमान संगठन के लोग शिव मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ करके लौट रहे थे. इसी दौरान मस्जिद के पास असमाजिक लोगों के द्वारा उनपर हमला कर दिया गया. दोनों ओर से खूब पत्थरबाजी हुई जिसमें दर्जनभर गाड़ियों के शीशे टूट गए. इस घटना के बाद दोनों पक्षों की ओर से पुलिस में FIR दर्ज कराई गई है. इसी मामले में खुशबू पांडे पर भी मामला दर्ज हुआ है और उनकी गिरफ्तारी हुई है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!