बगहा में खाता नंबर 6, खसरा नंबर 1431 का क्या है मामला? डीएम तक पहुंच गया लेटर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2650986

बगहा में खाता नंबर 6, खसरा नंबर 1431 का क्या है मामला? डीएम तक पहुंच गया लेटर

Bagaha Latest News: बगहा में हरदी नदवा पंचायत के उपमुखिया अनिल कुमार ने पंचायत भवन निर्माण में मुखिया और अंचलाधिकारी के अनियमितता की शिकायत जिलाधिकारी से पत्र लिखकर की है. 

बगहा न्यूज

Bagaha News: बिहार के बगहा में पंचायत सरकार भवन निर्माण में भूमि चयन समेत निर्माण कार्यों में अनियमितता कों लेकर हंगामा खड़ा हो गया है. जिसके बाद प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे है. दरअसल, बगहा एक प्रखंड के हरदी नदवा पंचायत के उपमुखिया अनिल कुमार ने हरदी नदवा पंचायत में प्रस्तावित सरकार पंचायत भवन निर्माण में मुखिया और अंचलाधिकारी की तरफ से अनियमितता बरतने की शिकायत जिलाधिकारी पश्चिमी चंपारण को एक पत्र लिखकर किया है. 

डीएम को लिखे गए शिकायत पत्र में उपमुखिया अनिल कुमार ने बताया कि हरदी नदवा पंचायत के ग्राम नदवा में बगहा 1 अंचलाधिकारी द्वारा भूमि का निरीक्षण किया गया था, जिसका खाता नंबर 6 और खेसरा नंबर 1431 है. उक्त भूमि पर सरकार पंचायत भवन बनाने का ठेका भी दे दी है, लेकिन पंचायत के वर्तमान मुखिया प्रेम चौधरी द्वारा उक्त पंचायत भवन को अपने गांव कौलाची में बनवाने का प्रयास किया जा रहा है. 

उपमुखिया ने आरोप लगाया है कि उक्त गांव में मात्र दो वार्ड हैं और पंचायत के अन्य गांव से उसकी दूरी भी ज्यादा है. लिहाजा, पंचायत सरकार भवन का निर्माण नदवा गांव में ही होना चाहिए, ताकि पंचायत के लगभग 2500 से 3000 लोगों को उससे लाभ हो सके. 

इधर, बगहा 2 प्रखंड के बेलहवा मदनपुर पंचायत में भी पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर स्थल निरिक्षण और चयन का विरोध हो रहा है, जिसमें भी सीओ की मनमानी को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. 

यह भी पढ़ें:जमुई में मुसलमानों ने हिंदुओं को लाठी-डंडे से था पीटा, देखिए हमले का वीडियो

बता दें कि इसके पूर्व भी उपमुखिया द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी बगहा को एक लिखित आवेदन दिया गया था, लेकिन सुनवाई नहीं की गईं. लिहाजा ग्रामीणों ने बगहा 1 अंचल ब्लॉक कार्यालय में घेराव कर हंगामा किया. तब जाकर बीडीओ प्रदीप कुमार ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया और जांच कर न्यायसंगत कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया है, क्योंकि बीडीओ की जांच में सीओ राजस्व कर्मी और मुखिया की अनदेखी उजागर हुई है. हैरत की बात है कि बिना एनओसी के घनी बस्ती और बहुसंख्यक आबादी वाला क्षेत्र छोड़ महज 3 वार्ड के इलाके में जो राजस्व ग्राम भी नहीं वहां गलत तरीका से मौखिक आदेश पर निर्माण बेमानी है.

यह भी पढ़ें:महाकुंभ से लौट रही थी लक्ष्मी और रेवी कुमारी, मुजफ्फरपुर में हुआ हादसा, चली गई जान

रिपोर्ट: इमरान अजीज

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news